ETV Bharat / state

सरेराह धारदार हथियार से गला काटकर मारा, 6 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया - हत्यारों का कोई सुराग नहीं

जयपुर के सदर थाना इलाके में बड़ोदिया इलाके में बीती रात को एक शख्स की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस को हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा है.

Throat of a man slit in Jaipur, the deceased is father of 6 kids
सरेराह धारदार हथियार से गला काटकर मारा, 6 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 3:37 PM IST

जयपुर. राजधानी के सदर थाना इलाके में एक शख्स की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. यह घटना गुरुवार देर रात की है. वारदात की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. हत्यारों का फिलहाल पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है. मृतक शादीशुदा है और उसके छह बच्चे हैं.

सदर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पुरानी बस्ती निवासी 40 वर्षीय नंदकिशोर उर्फ नंदू की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई है. सदर थाना इलाके के फूस का बंगला इलाके में यह वारदात हुई है. उनका कहना है कि इस वारदात को आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है. एफएसएल टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है और साक्ष्य जुटाए हैं. फिलहाल, हत्यारों का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है. परिवार के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है.

पढ़ें: पत्नी की गला दबाकर हत्या कर आरोपी पति खुद पहुंचा थाने, बोला-मैंने अपनी पत्नी को मार दिया है

कूरियर कंपनी की गाड़ी चलाता था नंदकिशोरः प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि मृतक नंदकिशोर दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था. इसी महीने से उसने एक कूरियर कंपनी में दिहाड़ी पर बतौर चालक काम करना शुरू किया था. जहां उसका शव मिला है. उसके पास ही उसने अपनी गाड़ी खड़ी की थी. पुलिस का कहना है कि जहां मृतक का शव मिला है. उसके आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. लेकिन जहां उस पर हमला किया गया है. वहां आसपास सीसीटीवी कैमरा नहीं है.

जयपुर. राजधानी के सदर थाना इलाके में एक शख्स की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. यह घटना गुरुवार देर रात की है. वारदात की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. हत्यारों का फिलहाल पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है. मृतक शादीशुदा है और उसके छह बच्चे हैं.

सदर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पुरानी बस्ती निवासी 40 वर्षीय नंदकिशोर उर्फ नंदू की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई है. सदर थाना इलाके के फूस का बंगला इलाके में यह वारदात हुई है. उनका कहना है कि इस वारदात को आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है. एफएसएल टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है और साक्ष्य जुटाए हैं. फिलहाल, हत्यारों का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है. परिवार के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है.

पढ़ें: पत्नी की गला दबाकर हत्या कर आरोपी पति खुद पहुंचा थाने, बोला-मैंने अपनी पत्नी को मार दिया है

कूरियर कंपनी की गाड़ी चलाता था नंदकिशोरः प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि मृतक नंदकिशोर दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था. इसी महीने से उसने एक कूरियर कंपनी में दिहाड़ी पर बतौर चालक काम करना शुरू किया था. जहां उसका शव मिला है. उसके पास ही उसने अपनी गाड़ी खड़ी की थी. पुलिस का कहना है कि जहां मृतक का शव मिला है. उसके आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. लेकिन जहां उस पर हमला किया गया है. वहां आसपास सीसीटीवी कैमरा नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.