जयपुर. राजधानी में मोबाइल एप के जरिए मोटी रकम कमाने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.पुलिस के गिरफ्त में आए मोबाईल एप ठगी दिव्यांशु गांगुली, राजेंद्र महिंद्रा और भार्गव रश्मि कांत भाई है .मामले का खुलासा करते हुए जालूपुरा थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि इस संबंध में परिवादी अनिल जैन ने मामला दर्ज कराया था.
रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपियों ने एक कंपनी बना रखी थी, जिसके जरिए आरोपी कई राज्यों में लोगों को एजूकेशन और बिजनेस मोबाइल एप लेकर मोटी रकम कमाने का झांसा देते थे. उन्होंने बताया कि झांसे में आए पीड़ित ने इन आरोपियों को करीब चार लाख रुपए भी दे दिए. लेकिन पैसा लेने के बाद इन आरोपियों ने परिवादी से संपर्क करना बंद कर दिया.
पढ़ें: कोटाः ट्रैक्टर चोरी करवाने वाले दोस्त समेत चोर गिरफ्तार
आरोपियों ने शिक्षा और व्यवसाय से जुड़ी हुई ऐप बेचने का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. फिलहाल आरोपी विभिन्न राज्यों में लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं. जांच के बाद पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं प्रारभिंक पूछताछ में सामने आया है कि इन आरोपियों ने देशभर में गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान समेत अन्य राज्यों में अनेक लोगों को ठगी का शिकार बनाया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.