ETV Bharat / state

शाहपुरा: देशी कट्टे की नोक पर लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार

जयपुर की शाहपुरा थाना पुलिस ने देशी कट्टे की नोक पर हुई लूट के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से लूट की वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस जब्त की गई है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

author img

By

Published : Sep 8, 2020, 8:18 PM IST

जयपुर समाचार, jaipur news
लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार

शाहपुरा (जयपुर). जिले की शाहपुरा थाना इलाके के अलवर रोड स्थित एक होटल पर देशी कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही देशी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस के साथ ही एक जीप जब्त की गई है.

लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि 6 सितंबर की रात को शाहपुरा थाना इलाके के चतरपुरा स्थित कानजी होटल पर एक जीप में सवार होकर बदमाश आए. इस दौरान बदमाशों ने होटल मालिक महेश सिंह और अन्य कर्मचारियों को देशी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी.

इसके बाद आरोपी गल्ले से 4400 रुपए, मोबाइल और पर्स लेकर फरार हो गए थे. इस संबंध में मामला दर्ज होने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुंवार कस्वां और डीएसपी सुरेंद्र कृष्णियां के निर्देशन में शाहपुरा थाना प्रभारी राकेश कुमार ख्यालिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.

पढ़ें- बांसवाड़ा में ACB की कार्रवाई, 8 हजार की रिश्वत लेते 2 गिरफ्तार

इस टीम ने मामले की जांच करते हुए बागावास चौरासी निवासी ख्यालीराम उर्फ गोविंदा, बागावास चौरासी निवासी देशराज और कंवराला-चतरपुरा निवासी सुभाष को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए रुपए, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल बरामद कर लिया है और वारदात में प्रयुक्त हथियार और जीप भी जब्त कर ली है.

एएसपी रामकुंवार कस्वां ने बताया कि आरोपी ख्यालीराम उर्फ गोविंदा आदतन अपराधी है. आरोपी पूर्व में एटीएम लूट समेत करीब आठ मामलों में गिरफ्तार हो चुका है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ इन मामलों में चालान भी पेश हो चुका है.

शाहपुरा (जयपुर). जिले की शाहपुरा थाना इलाके के अलवर रोड स्थित एक होटल पर देशी कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही देशी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस के साथ ही एक जीप जब्त की गई है.

लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि 6 सितंबर की रात को शाहपुरा थाना इलाके के चतरपुरा स्थित कानजी होटल पर एक जीप में सवार होकर बदमाश आए. इस दौरान बदमाशों ने होटल मालिक महेश सिंह और अन्य कर्मचारियों को देशी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी.

इसके बाद आरोपी गल्ले से 4400 रुपए, मोबाइल और पर्स लेकर फरार हो गए थे. इस संबंध में मामला दर्ज होने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुंवार कस्वां और डीएसपी सुरेंद्र कृष्णियां के निर्देशन में शाहपुरा थाना प्रभारी राकेश कुमार ख्यालिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.

पढ़ें- बांसवाड़ा में ACB की कार्रवाई, 8 हजार की रिश्वत लेते 2 गिरफ्तार

इस टीम ने मामले की जांच करते हुए बागावास चौरासी निवासी ख्यालीराम उर्फ गोविंदा, बागावास चौरासी निवासी देशराज और कंवराला-चतरपुरा निवासी सुभाष को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए रुपए, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल बरामद कर लिया है और वारदात में प्रयुक्त हथियार और जीप भी जब्त कर ली है.

एएसपी रामकुंवार कस्वां ने बताया कि आरोपी ख्यालीराम उर्फ गोविंदा आदतन अपराधी है. आरोपी पूर्व में एटीएम लूट समेत करीब आठ मामलों में गिरफ्तार हो चुका है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ इन मामलों में चालान भी पेश हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.