विराटनगर (जयपुर). नगरपालिका क्षेत्र में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों की हालत गंभीर होने पर विराटनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें जयपुर के लिए रेफर कर दिया है.
घटना की सूचना मिलते ही विराटनगर थाना प्रभारी रामअवतार मीणा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. विराटनगर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर- 20 स्थित बेरा वाली ढाणी में दो पक्षों के मध्य पुराने जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. संघर्ष में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए और तीन महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें तत्काल प्रभाव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विराटनगर में भर्ती करवाया गया. घटना की सूचना मिलते ही विराटनगर थाना प्रभारी रामअवतार मीणा मौके पर पहुंचे. संघर्ष की घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
यह भी पढ़ें: इश्क की सजा! शादी के तीसरे दिन प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए विराटनगर एसडीएम राजवीर सिंह के साथ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर ग्रामीणों की भारी भीड़ हुई और घटना के प्रति ग्रामीणों ने आक्रोश जताया. उपखंड अधिकारी एवं थानाधिकारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करवाया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला.