जयपुर. राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में दीपावली की सुबह सेक्टर 10 में एक मकान के बाहर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है. पुलिस ने आरोपियों से वारदात के दौरान उपयोग में लिए हथियार और बाइक भी बरामद की है.
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी इलाके के शातिर बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र मीणा की गैंग के सदस्य हैं. जिन्होंने जीतू के कहने पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. 27 अक्टूबर की अलसुबह मालवीय नगर सेक्टर 10 में संतोष मीणा के घर के बाहर फायरिंग करने वाले तीन शातिर बदमाश मिलन खान, धीरज सेन और मानव उर्फ तोप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
तीनों ही आरोपी हत्या के आरोप में जेल में सजा काट रहे शातिर बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र मीणा की गैंग के सदस्य हैं. जीतू हिस्ट्रीशीटर रूपा मीणा का साथी है और रूपा मीणा के इशारे पर ही जीतू ने तीनों बदमाशों को संतोष मीणा के घर के बाहर फायरिंग कर दहशत फैलाने के आदेश दिए थे. पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों ही आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.