बस्सी (जयपुर). राजधानी जयपुर के आगरा रोड पर देर रात तीन ट्रकों में जबरदस्त भीषण भिडंत हो गई. हादसे के दौरान एक ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया और अन्य दो ट्रक आपस में उलझ गए. जिनमें तीन लोग फंस हुए थे. हादसे के बाद राजमार्ग पर लम्बा जाम लग गया. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में एक खाली ट्रक था और दूसरे ट्रक में आम भरे हुए थे, जो उत्तरप्रदेश से जयपुर लाए जा रहे थे.
सूचना पर बस्सी थाना पुलिस, एम्बुलेंस और हाईवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची और एक घायल को निकालकर जयपुर अस्पताल के लिए रवाना किया गया. लेकिन अन्य दो लोग ट्रकों के बीच ही फंसे रह गए. जिनको निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई. हाईवे मेंटिनेंस कम्पनी ने एक क्रेन भेजी, लेकिन उससे कोई भी मदद नहीं मिल पाई. जिसके बाद दोबारा कई बार सूचना देने पर डेढ़ घंटे बाद दूसरी क्रेन भेजी गई. तब जाकर दोनों ट्रकों को अलग करके घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया.
यह भी पढे़ं- राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 116 RPS अधिकारियों का तबादला...देखें लिस्ट
हादसे के दौरान जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब एक किलोमीटर लम्बा जाम लग गया. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को राजमार्ग से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया गया. फिलहाल जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल में तीनों घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने ट्रक नम्बर के आधार पर मालिक की पहचान कर सूचना दे दी है.
हादसे में सुरेश पुत्र शिव भारती (40) निवासी शिवदास नगर मालपुरा रोड अजमेर, सोहन पुत्र कैलाश (35) निवासी किशनगढ़ मालपुरा अजमेर, रामराज पुत्र रामदेव (40) निवासी भेरू खेड़ा अजमेर गम्भीर घायल हुए हैं.