चाकसू (जयपुर). चाकसू के एक निजी गार्डन में पतंजलि योग समिति जयपुर के तत्वावधान एवं स्थानीय मनोहर आइसक्रीम एंड बेकर्स के सहयोग से लोगों ने योग के जरिए निरोगी रहने की कला सिखी है. इस तीन दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हो गया है. योग प्रशिक्षक प्रिया तरूषि करनानी ने शिविर में लोगों को निरोग रहने के लिए योगासन करवाकर शरीर के लिए योग के महत्व की विस्तृत जानकारी दी गई है.
उन्होंने बताया कि 16 अक्तूबर से चल रहे शिविर में लोगों को उच्च रक्तचाप, मधुमेह, स्लिप डिस्क, सर्वाइकल, स्पेंडोलिटिस जैसी अनेक बीमारियों के लिए योग एवं प्राणायाम की क्रिया सिखाई गई, जिसमें कोविड-19, सोशल डिस्टेंसिंग और सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए शिविरणार्थियों ने योग का लाभ लिया है. वर्तमान युग में बढ़ रही शारीरिक बीमारियों की रोकथाम में योग रामबाण औषधी है. नियमित योग करने से कई घातक बीमारियों से शरीर की रक्षा की जा सकती है.
यह भी पढ़ें- पूर्व PCC अध्यक्ष की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम, डोटासरा ने कहा- सभी वर्गों के नेता थे चौधरी
वहीं, भारतीय वेद पुराणों में योग का महत्वपूर्ण स्थान है. शिविर में योग समिति के सदस्यों ने प्रशिक्षण दिया है. वहीं शिविर समापन अवसर पर सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया है. इस दौरान भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष विक्रम कांवत, जिला प्रभारी प्रियकांत गौतम, संरक्षक पतंजलि जयपुर के पुष्पलता आत्रे, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुंनदा पाटिल, सहयोगकर्ता खेमचन्द कविता करनानी, पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी कविता गुर्जर, भामाशाह रामेश्वर शर्मा, रिया करनानी सहित आयोजन से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे.