शाहपुरा (जयपुर). दिल्ली-जयपुर हाइवे पर शाहपुरा थाना इलाके में जयपुर तिराहे पर एक अनियंत्रित कैंटर ने बाइक को चपेट में ले लिया. इससे बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची शाहपुरा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने कैंटर को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसा बुधवार सुबह शाहपुरा थाना इलाके के जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जयपुर तिराहे पर हुआ.
इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कैंटर को जब्त कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर शाहपुरा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतकों में राकेश कुमार और पवन कुमार शाहपुरा थाना इलाके के जसवंतपुरा गांव के रहने वाले थे, जबकि कमल कुमार चौमूं का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार कमल कुमार कलर पेंट का कार्य करता था, जबकि राकेश और पवन टोल प्लाजा पर कार्य करते थे.
यह भी पढ़ें- जयपुर नगर निगम चुनाव का परिणाम बयां कर रही भाजपा के इन दिग्गज नेताओं की परफॉर्मेंस...
बुधवार सुबह राकेश और पवन काम पर जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान कमल भी उनके साथ बाइक पर बैठ गया. तीनों बाइक से रवाना होकर शाहपुरा के जयपुर तिराहे पहुंचे जहां सड़क पार करते समय जयपुर की ओर से आ रहे टैंकर ने अनियंत्रित होने के बाद बाइक को चपेट में ले लिया. टक्कर के बाद बाइक 100 मीटर तक कैंटर के साथ ही घिसटती चली गई और बाइक सवार तीनों युवक टैंकर के नीचे आ गए.