जयपुर. जिले के दूदू में NH-8 पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए ऑपरेशन हाईवे अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत एएसपी ज्ञान चंद यादव के निर्देशन में ऑपरेशन हाइवे के तहत DST टीम प्रभारी हेमराज मीणा के नेतृत्व में दूदू पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने दूदू इलाके के नासनोदा गांव में आरोपी लालचंद चावला के मकान पर दबिश देकर भारी मात्रा में डोडा पोस्त चूरा बरामद किया है.
मौके से डोडा पोस्त चूरा को पीसने के काम में आने वाली चक्की और तोलने का कांटा भी बरामद हुआ है इसके साथ ही मौके से 66 किलो डोडा पाउडर पकड़ा गया है. डीएसटी टीम प्रभारी हेमराज मीणा ने बताया कि आरोपियों ने एक कमरे में डोडा पोस्त चूरा पीसने का छोटा प्लांट लगा रखा था. इस प्लांट से एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वो पिछले दो साल से यह काम कर रहे थे.आरोपी माल भीलवाड़ा और मध्य प्रदेश से मंगवाते थे. इसके बाद घर में इसका चूरा बनाकर लोगों को सप्लाई करते थे.
ये भी पढ़ें:झालावाड़ में बर्ड फ्लू: पोल्ट्री फार्म और अंडे की दुकानों पर बैन, नहीं थम रहा कौओं की मौत का सिलसिला
महिला सहित 3 लोग गिरफ्तार-
लालचंद उर्फ लाला राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरा आरोपी अजय कुमार तीसरी महिला आरोपी मीरा देवी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 66 किलो डोडा पोस्त चूरा और पाउडर जब्त किया है. इसके साथ ही एक चक्की, एक मिक्सी, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, पैकिंग सामग्री की थैलियां और मौके से 13 हजार 700 रुपए भी बरामद किए हैं.