ETV Bharat / state

Special: पक्षियों की देखभाल के लिए अनूठी पहल...सर्दियों में परिंदों के लिए 'बर्ड फ्लैट्स' - पक्षियों के सुंदर घोंसले

आज तक आपने बिल्डरों को इंसानों के लिए फ्लैट्स बनाते हुए देखा होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे संगठन से रूबरू करा रहे हैं जो परिंदों के रहने के लिए फ्लैट्स बना रहा है. ये फ्लैट्स 1BHK से लेकर 5 BHK तक में तैयार किए जा रहे हैं. जानिये 'बर्ड फ्लैट्स' की कहानी इस खास रिपोर्ट में..

jaipur news, rajasthan news, Flats for birds, apna sasthan for birds
पक्षियों के लिए अपना संस्थान बना रहा घरौंदे
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 8:01 PM IST

जयपुर. शहर में काफी संख्या में बिल्डर हैं जो इंसानों के रहने के लिए बहुमंजिला और खूबसूरत इमारतें तैयार करते हैं. लोग अपने सपनों के आशियाने को साकार करते हुए महंगे, लग्जरी फ्लैट्स खरीदते हैं. लेकिन इन गगनचुंबी इमारतों के बीच कई परिंदों के आशियाने उजड़ भी जाते हैं. ऐसे में इन बेजुबान परिंदों के लिए आशियाना गढ़ने का काम कर रहा है जयपुर का 'अपना संस्थान'. संचालक अशोक कुमार की अगुवाई में इस संस्थान के सदस्य अब तक लाखों 'बर्ड फ्लैट्स' बना चुके हैं. लोग इनका काम देखकर प्रेरणा लेते हैं और अपने घरों में बर्ड फ्लैट्स को अपनाकर पक्षियों की देखभाल करने लगे हैं.

जयपुर में अपना संस्थान पक्षियों के लिए बनाता है घर

परिंदों को घर दे रहा अपना संस्थान

सर्दी का दौर शुरू हो गया है. जयपुर में भी गुलाबी ठंड का असर दिखाने लगा है. सर्दी से बचने के लिए एक अदद घरौंदे की तलाश में पंछी इमारतों के जंगल में भटकते हैं. ऐसे में परिंदो की देखभाल कर रहा है 'अपना' संस्थान. दुनियाभर में जब लोग अपने लिए घर बनाने की जद्दोजहद कर रहे हैं. ऐसे में 'अपना संस्थान' परिंदों के लिए सुंदर और रंगीन फ्लैट्स का निर्माण कर रहा है.

jaipur news, rajasthan news, Flats for birds, apna sasthan for birds
संस्थान पक्षी घर बनाकर करता है वितरित

5 BHk तक के फ्लैट्स

ये बर्ड फ्लैट्स 1 BHK से लेकर 5 BHK तक के हैं. जो रंग-बिरंगे और डिजाइनों में बनाए जाते हैं. पक्षियों को संरक्षण देने के लिए 5 तरह के बर्ड फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं. जिसमें गत्ते के घर 7 रुपए में बनकर तैयार होता है. ऐसे करीब डेढ़ लाख बर्ड हाउस बनाकर निःशुल्क बांटे जा चुके हैं. इसके अलावा मिट्टी के भी बर्ड हाउस बनाए गए हैं, जो सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडे रहते हैं. लकड़ियों से बनाए गए आशियानों को 1 BHK से लेकर 5 BHK फ्लैट्स नाम दिया गया है, क्योंकि उनमें 5 स्टैंड एक साथ बनाए जाते है. पक्षियों के घरौंदों के लिए सीवरेज के वेस्ट पाइप का इस्तेमाल किया जा रहा है और घर की दीवारों में जगह निकाल कर भी आशियाने बनाए जा रहे हैं.

jaipur news, rajasthan news, Flats for birds, apna sasthan for birds
परिंदों के खूबसूरत घर

पढ़ें - हिंगोनिया गौशाला किसकी...अधिकार और जिम्मेदारी पर उठे सवाल

पक्षी सेवा...ईश्वर सेवा

परिंदों के लिए घर बनाने के काम में जुटी जयपुर की बिंदु शर्मा कहती हैं कि जब वे परिंदों की सेवा करती हैं तो अच्छा महसूस होता है. पंछियों की सेवा ही भगवान की सेवा है. इनकी सेवा करके मन प्रसन्न होता है. उन्होंने कहा कि हर किसी को अपने घर में बर्ड फ्लैट्स जरूर लगाने चाहिएं. क्योंकि अगर हम 1 घण्टे भी पक्षियों की सेवा करेंगे तो मन फुल टाइम एनर्जी से भरा रहेगा.

jaipur news, rajasthan news, Flats for birds, apna sasthan for birds
संस्थान की ओर से लाखों पक्षी-घर किए गए वितरित

कुदरत के संतुलन के लिए जरूरी है पक्षी संक्षरण

पक्षी प्रकृति द्वारा प्रदत्त एक अनुपम कृति है और कुदरत के संतुलन के लिए पक्षियों का संरक्षण बेहद जरूरी है. अगर हमारे दिन की शुरुआत पंछियों के कलरव से होती है, तो दिल को सुकून मिलता है. पेड़ों और जंगलों की लगातार कटाई और बहुमंजिला इमारतों के सतत हो रहे निर्माण के चलते पक्षियों की कई प्रजातियां लुप्त हो चुकी हैं और कई लुप्त होने के कगार पर हैं. इसलिए वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बर्ड्स के बचाव और उनके संरक्षण लिए 'बर्ड फ्लैट्स' से बेहतर पहल और क्या हो सकती है.

जयपुर. शहर में काफी संख्या में बिल्डर हैं जो इंसानों के रहने के लिए बहुमंजिला और खूबसूरत इमारतें तैयार करते हैं. लोग अपने सपनों के आशियाने को साकार करते हुए महंगे, लग्जरी फ्लैट्स खरीदते हैं. लेकिन इन गगनचुंबी इमारतों के बीच कई परिंदों के आशियाने उजड़ भी जाते हैं. ऐसे में इन बेजुबान परिंदों के लिए आशियाना गढ़ने का काम कर रहा है जयपुर का 'अपना संस्थान'. संचालक अशोक कुमार की अगुवाई में इस संस्थान के सदस्य अब तक लाखों 'बर्ड फ्लैट्स' बना चुके हैं. लोग इनका काम देखकर प्रेरणा लेते हैं और अपने घरों में बर्ड फ्लैट्स को अपनाकर पक्षियों की देखभाल करने लगे हैं.

जयपुर में अपना संस्थान पक्षियों के लिए बनाता है घर

परिंदों को घर दे रहा अपना संस्थान

सर्दी का दौर शुरू हो गया है. जयपुर में भी गुलाबी ठंड का असर दिखाने लगा है. सर्दी से बचने के लिए एक अदद घरौंदे की तलाश में पंछी इमारतों के जंगल में भटकते हैं. ऐसे में परिंदो की देखभाल कर रहा है 'अपना' संस्थान. दुनियाभर में जब लोग अपने लिए घर बनाने की जद्दोजहद कर रहे हैं. ऐसे में 'अपना संस्थान' परिंदों के लिए सुंदर और रंगीन फ्लैट्स का निर्माण कर रहा है.

jaipur news, rajasthan news, Flats for birds, apna sasthan for birds
संस्थान पक्षी घर बनाकर करता है वितरित

5 BHk तक के फ्लैट्स

ये बर्ड फ्लैट्स 1 BHK से लेकर 5 BHK तक के हैं. जो रंग-बिरंगे और डिजाइनों में बनाए जाते हैं. पक्षियों को संरक्षण देने के लिए 5 तरह के बर्ड फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं. जिसमें गत्ते के घर 7 रुपए में बनकर तैयार होता है. ऐसे करीब डेढ़ लाख बर्ड हाउस बनाकर निःशुल्क बांटे जा चुके हैं. इसके अलावा मिट्टी के भी बर्ड हाउस बनाए गए हैं, जो सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडे रहते हैं. लकड़ियों से बनाए गए आशियानों को 1 BHK से लेकर 5 BHK फ्लैट्स नाम दिया गया है, क्योंकि उनमें 5 स्टैंड एक साथ बनाए जाते है. पक्षियों के घरौंदों के लिए सीवरेज के वेस्ट पाइप का इस्तेमाल किया जा रहा है और घर की दीवारों में जगह निकाल कर भी आशियाने बनाए जा रहे हैं.

jaipur news, rajasthan news, Flats for birds, apna sasthan for birds
परिंदों के खूबसूरत घर

पढ़ें - हिंगोनिया गौशाला किसकी...अधिकार और जिम्मेदारी पर उठे सवाल

पक्षी सेवा...ईश्वर सेवा

परिंदों के लिए घर बनाने के काम में जुटी जयपुर की बिंदु शर्मा कहती हैं कि जब वे परिंदों की सेवा करती हैं तो अच्छा महसूस होता है. पंछियों की सेवा ही भगवान की सेवा है. इनकी सेवा करके मन प्रसन्न होता है. उन्होंने कहा कि हर किसी को अपने घर में बर्ड फ्लैट्स जरूर लगाने चाहिएं. क्योंकि अगर हम 1 घण्टे भी पक्षियों की सेवा करेंगे तो मन फुल टाइम एनर्जी से भरा रहेगा.

jaipur news, rajasthan news, Flats for birds, apna sasthan for birds
संस्थान की ओर से लाखों पक्षी-घर किए गए वितरित

कुदरत के संतुलन के लिए जरूरी है पक्षी संक्षरण

पक्षी प्रकृति द्वारा प्रदत्त एक अनुपम कृति है और कुदरत के संतुलन के लिए पक्षियों का संरक्षण बेहद जरूरी है. अगर हमारे दिन की शुरुआत पंछियों के कलरव से होती है, तो दिल को सुकून मिलता है. पेड़ों और जंगलों की लगातार कटाई और बहुमंजिला इमारतों के सतत हो रहे निर्माण के चलते पक्षियों की कई प्रजातियां लुप्त हो चुकी हैं और कई लुप्त होने के कगार पर हैं. इसलिए वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बर्ड्स के बचाव और उनके संरक्षण लिए 'बर्ड फ्लैट्स' से बेहतर पहल और क्या हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.