जयपुर: गुरुवार से प्रदेश स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता (Rajiv Gandhi Rural Olympic Competition) के तीसरे चरण की शुरुआत हुई. तीसरे चरण में जिला स्तर पर खेलों का आयोजन रहा है. बात अगर जयपुर की करें तो यहां गुरुवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं, पहले दो चरण पंचायत और ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने के बाद अब तीसरे चरण की प्रतियोगिता जिला स्तर पर शुरू हुई है. जिसमें सभी 33 जिलों में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज हुआ है, जो आगामी 1 अक्टूबर तक चलेगी.
सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हो रहे इन जिला स्तरीय खेलों की शुरुआत मुख्य सचिव उषा शर्मा ने (Chief Secretary Usha Sharma joined) की. इस दौरान जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, राज्य क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया, राज्य क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी मौजूद रहे.जयपुर में आयोजित हो रही प्रतियोगिता में 22 ब्लॉक की करीब 168 टीमें में 1860 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के तीसरे चरण में प्रदेशभर के 33 जिलों में आयोजित हो रही प्रतियोगिताओं में 34 हजार 494 खिलाड़ी खेलेंगे. इसमें कबड्डी में 8304, शूटिंग वॉलीबॉल में 2752, टेनिस बॉल क्रिकेट में 8078, खो-खो में 4164, वॉलीबॉल में 5160, हॉकी में 6036 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - 11 साल का कबड्डी प्लेयर, जिसके दांव पेंच उलझ जाते हैं मंझे हुए खिलाड़ी
प्रदेश में कबड्डी की 692 टीमें हैं तो शूटिंग और वॉलीबॉल की 344 टीमें, टेनिस बॉल क्रिकेट की 577 टीमें, खो-खो की 347 टीमें, वॉलीबॉल की 645 टीमें, हॉकी की 503 टीमें हिस्सा ले रही है. कुल मिलाकर 3108 टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं. इस मौके पर जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि दो चरणों के आयोजन के बाद जिला स्तर की प्रतियोगिता शुरू हुई है और 10 अक्टूबर से राज्य स्तर की प्रतियोगिता होगी. उन्होंने कहा कि इन खेलों को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह है, जिसके बाद आवेदन आने के बाद कुछ खिलाड़ी की संख्या में बढ़ोतरी की गई थी. तीन दिनों तक आयोजित होने वाले इन खेलों में शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.
वहीं, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी ने बताया कि खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से यह पहल की गई है. खास बात यह है कि पहले ही प्रयास में इन खेलों से करीब 30 लाख से ज्यादा खिलाड़ी जुटे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि अगले साल तक यह संख्या तीन गुना ज्यादा रहेगी.