जयपुर. शब्द और साहित्य की महफिल में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के तीसरे दिन 'वार ऑफ लंका' से लेकर 'एक हिंदी अनेक हिंदी' पर चर्चा होगी. जिसमें बुकर गीतांजलि श्री, लेखक अमीश त्रिपाठी जैसे वक्ता न सिर्फ चर्चा करेंगे बल्कि अपने अनुभव को साझा करेंगे. इसके अलावा डांस, कल्चर एन्ड हिस्ट्री और पोएट्री के विभिन्न सेशन भी होंगे. जिसमें शोवना नारायण, गीतिका काल्हा से लेकर अभय के. रोली और मुग्धा सिन्हा बातचीत करेंगे.
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में राजधानी जयपुर सहित देश-विदेश के यंगस्टर्स बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं, यहां कला दीर्घा से लेकर विंटर फैशन और कुल्हड़ में चाय साहित्य के इस महाकुंभ में तड़का लगा रहे हैं. इस बीच जेएलएफ के तीसरे दिन प्रमुख सेशंस की अगर बात की जाए तो चारबाग सभागार में शेहन करुणातिलका और नंदिनी राय सेवन मूंस ऑफ माली अलमेडीया, एक हिंदी अनेक हिंदी मुगल टेंट में सजेगा. जहां गीतांजलि श्री, नंद भारद्वाज अनामिका और पुष्पेश पंत चर्चा करेंगे.
वहीं, वॉर ऑफ लंका सेशन में अमीश त्रिपाठी और किरण मनराल फ्रंट लॉन में चर्चा करते हुए युवाओं के सवालों का जवाब देंगे. इसके अलावा ऑल दी राइट पीपल, बॉम्बे टॉकीज अनसीन हिस्ट्री ऑफ इंडियन सिनेमा जैसी किताबों का फर्स्ट एडिशन का विमोचन होगा. द लास्ट हीरो सेशन में पी साईनाथ की कविता श्रीवास्तव से दरबार हॉल में बातचीत होगी. खास बात ये है कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस बार डांस और पोएट्री पर लिखे गए साहित्य पर भी चर्चा होनी है.
पढ़ें- JLF 2023: गुलजार की बुक 'ए पोएम ए डे' लॉन्च, 9 साल में तैयार की साल के हर दिन के लिए एक कविता
ऐसे में एक खास फैशन कत्थक लोक: डांस, कल्चर एंड हिस्ट्री पर रखा गया है. जिस पर शोवना नारायण, गीतिका काल्हा, अर्शिया सेठी और उर्मीमाला सरकार मुंसी चर्चा करेंगे. जबकि पोएट्री ऑवर सेशन में फ्रेंकबॉएज, अभय के. रोली अग्रवाल और मुग्धा सिन्हा बातचीत करेंगी.
पढ़ें- JLF 2023: शबाना ने खोला जावेद अख्तर के रोमांस का राज, सुधा मूर्ति ने भी रखी बात