विराटनगर (जयपुर). क्षेत्र के पावटा कस्बे के अंतर्गत ग्राम पंचायत में नारायणपुर मोड़ स्थित मार्केट में अज्ञात चोरों ने दो दुकानों को निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने विश्वकर्मा इलेक्ट्रिक एण्ड साउंड सर्विस और सबमर्सिबल मोटर रिपेयर की दुकान से तांबे और इलेक्ट्रिकल मशीन, सबमर्सीबल मोटर चोरी कर ले. जिनकी कीमत लाखों रुपये आंकी गई है.
पीड़ित दुकानदार राधेश्याम जांगिड़ ने इसकी प्रागपुरा पुलिस को शिकायत देकर चोरों को गिरफ्तार कर सामान बरामद करने की गुहार लगाई है. शिकायत के बाद प्रागपुरा थाना प्रभारी शिव शंकर चतुर्वेदी मय जाप्ता मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. घटनास्थल पर कोटपुतली अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक रामकुमार कस्वा और पुलिस उप अधीक्षक कोटपुतली दिनेश यादव ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.
सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर उसमे कुछ संधिग्द लोगों की ओर से घटना को अंजाम देने की फुटेज सामने आते ही प्रागपुरा थाना प्रभारी शिव शंकर चतुर्वेदी ने दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छाबनीन शुरू कर दी है.
पढ़ेंः बड़ी खबर: सचिन पायलट और उनके गुट के विधायकों के खिलाफ एसएलपी वापस लेंगे मुख्य सचेतक
पीड़ित दुकानदारों के अनुसार दुकान के अंदर एक संदूक में रखे तांबे के तार के बंडल जिनका वजन लगभग 8.5 क्विंटल था वह गायब थे. दुकान में रखी 2 मोसपेड मशीन, 2 मिक्सर मशीन सहित गल्ले को तोड़कर उसमे रखे 65 हजार नकदी भी चोरी हो गए. घटना की पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.