चौमूं (जयपुर). चौमूं कस्बे में लॉकडाउन के दौरान सभी राशन डीलरों को घर-घर जाकर राशन सप्लाई करने के आदेश कलेक्टर की तरफ से जारी किया जा चुका है. लेकिन राशन की दुकानों पर अक्सर दिखती भीड़ से कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं. राशन लेते वक्त किसी भी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालना नहीं किया जा रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का डर भी काफी हद तक बढ़ जाता है.
दरअसल वार्ड नंबर 9 में राशन की दुकान पर 7 बजे लोग राशन लेने के लिए पहुंच गए. जिस वजह से वहां लोगों की लंबी कतार लग गई. लेकिन 9:30 बजे तक राशन डीलर अपनी दुकान पर नहीं आया. इससे नाराज होकर लोग नारेबाजी करने लगे. बाद में इसकी सूचना नगर पालिका के ईओ शुभम गुप्ता को मिली. जिसके बाद नगरपालिका कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राशन डीलर को दुकान पर बुलाया गया. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए दूर-दूर खड़ा रहने को कहा गया.
स्थानीय लोगों की मानें तो डीलर ने रविवार को भी लोगों को राशन नहीं दिया था. वहीं सोमवार को सुबह जब राशन लेने के लिए पहुंचे तो राशन डीलर ने दुकान नहीं खोली और डीलर का मोबाइल भी स्विच ऑफ था. गौरतलब है कि ऐसा ही नजारा रविवार को वार्ड नंबर 1 में भी देखने को मिला था. तब एसडीएम हिम्मत सिंह ने राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय नायाब तहसीलदार विनोद कुमार पारीक को नोटिस देकर खानापुर्ति कर ली. हालांकि अब पूरे मामले में जिला कलेक्टर को ही संज्ञान लेने की दरकार है. ताकि फिर से इस तरह लापरवाही की तस्वीर सामने नहीं आए.