चौमूं (जयपुर). चौमूं थाना इलाके के अंतर्गत नेशनल हाईवे 52 पर मंदिर में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, वहीं एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया.
जानकारी के अनुसार, उदयपुरिया मोड़ के पास श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर वीर हनुमान जी के दर्शन करने थे. वापस लौटते समय उदयपुरिया मोड़ के पास ट्रॉली का हुक निकल गया, जिससे ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई. ट्रॉली पलटने के बाद चीख-पुकार मच गई.
यह भी पढ़ें: अलवर : करंट की चपेट में आने से आर्मी जवान और उसके दोस्त की मौत...सैनिक सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
सड़क पर पसरा सन्नाटा...
हादसे के बाद लोग सड़क पर गिर पड़े. गनीमत रही कि पीछे से आ रहे वाहनों ने तुरंत ब्रेक लगा लिए, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. सूचना पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया. हादसे में महरौली गांव निवासी महिपाल जाट की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.