जयपुर. प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पिछले दो दिन में सरकारी संस्थाओं में तबादलों की लिस्ट जारी की है. जिसके बाद भाजपा की ओर से कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए गए. जिसमें कहा गया कि कांग्रेस ने तबादला उद्योग चला रखा है ऐसे में मुख्य लोगों को तबादलों में वरीयता दी गई है.
भाजपा के इस बयान के बाद प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि जब वे लोग सत्ता में आए तो पूर्ववर्ती सरकार ने प्रदेश के हालात खराब कर रखे थे. उन्होंने कहा कि जब चिकित्सा महकमा संभाला तो हालात काफी विकट थे और चिकित्सा महकमा पूरी तरह से बदनाम हो चुका था.
यह भी पढ़ेंः भरतपुर: कलेक्टर ने किया डीग उपखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण
हमने जो तबादले किए हैं वह जरूरत के आधार पर किए है और तबादलों को लेकर हम कोई धंधा नहीं कर रहे. मंत्री ने कहा तबादले हमेशा से होते आए हैं और जरूरत के हिसाब से ही सरकार ने यह फैसला लिया है. साथ ही चिकित्सा मंत्री ने कहा कि जब हम सत्ता में आए थे तो हमने कहा था कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है और इसी मकसद से हम प्रदेश में सरकार चला रहे हैं.