ETV Bharat / state

राजस्थान विश्वविद्यालय व संघटक कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन करने का एक और मौका, यहां जानिये अंतिम तारीख - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

राजस्थान विश्वविद्यालय और संघटक कॉलेजों में प्रवेश (last date has been extended for admission ) के लिए आवेदन करने की तारीख में बढ़ोतरी की गई है. 12वीं पास छात्र अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेस में 2 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे.

last date has been extended for admission,  admission in Rajasthan University
एडमिशन के लिए आवेदन करने का एक और मौका.
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 9:14 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 11:02 PM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय और संघटक कॉलेजों में एडमिशन के लिए अप्लाई करने का एक और मौका दिया गया है. 12वीं पास छात्र अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेस में 2 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. वहीं पीजी एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन शनिवार तक किया जा सकेगा.

राजस्थान विश्वविद्यालय के पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश पूर्व परीक्षा यूआरएटी पीजी - 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 1 जुलाई शाम 6 बजे तक बढ़ाई गई है. परीक्षा के संयोजक प्रो रश्मि जैन के अनुसार एंट्रेंस एग्जाम की तारीखों में भी संशोधन किया गया है, इसके तहत अब प्रवेश पूर्व परीक्षा 8 से 15 जुलाई के बीच होगी. उधर, राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज महारानी, महाराजा, राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज में अब 2 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ कुलदीप मिश्रा के अनुसार संघटक कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए, बीबीए, बीवीए, बीपीए में सेमेस्टर स्कीम के तहत तीन और चार वर्षीय पाठ्यक्रम में मेरिट के आधार पर एडमिशन किया जाएगा. विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 12वीं कक्षा पास छात्र 2 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे.

पढ़ेंः Rajasthan University : एडमिशन के दौर में सब्जेक्ट सिलेक्शन में कन्फ्यूज्ड स्टूडेंट्स के लिए शुरू की गई ये खास व्यवस्था

बता दें कि हाल ही में विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में न्यू एजुकेशन पॉलिसी का एजेंडा पास हुआ था. जिसके तहत अब विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज में सेमेस्टर सिस्टम लागू किया गया है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय से एफिलेटेड जयपुर और दौसा के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में भी नई शिक्षा नीति के तहत ही प्रवेश होंगे. सेमेस्टर सिस्टम के तहत 1 साल में 6-6 महीने के 2 सेमेस्टर पढ़ाए जाएंगे, इसी के आधार पर क्रेडिट स्कोर भी तय किया गया है. उधर, राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज में तीन वर्षीय एलएलबी में प्रवेश चाहने वाले छात्रों की प्रवेश परीक्षा ULET-2023 7 जुलाई के बजाए अब 9 जुलाई को होगी. इस संबंध में यूलेट कन्वीनर डॉ जीएस राजपुरोहित ने नोटिफिकेशन जारी किया है. हालांकि परीक्षा तारीख एक्सटेंड करने का कोई वाजिब कारण नहीं बताया गया है.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय और संघटक कॉलेजों में एडमिशन के लिए अप्लाई करने का एक और मौका दिया गया है. 12वीं पास छात्र अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेस में 2 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. वहीं पीजी एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन शनिवार तक किया जा सकेगा.

राजस्थान विश्वविद्यालय के पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश पूर्व परीक्षा यूआरएटी पीजी - 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 1 जुलाई शाम 6 बजे तक बढ़ाई गई है. परीक्षा के संयोजक प्रो रश्मि जैन के अनुसार एंट्रेंस एग्जाम की तारीखों में भी संशोधन किया गया है, इसके तहत अब प्रवेश पूर्व परीक्षा 8 से 15 जुलाई के बीच होगी. उधर, राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज महारानी, महाराजा, राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज में अब 2 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ कुलदीप मिश्रा के अनुसार संघटक कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए, बीबीए, बीवीए, बीपीए में सेमेस्टर स्कीम के तहत तीन और चार वर्षीय पाठ्यक्रम में मेरिट के आधार पर एडमिशन किया जाएगा. विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 12वीं कक्षा पास छात्र 2 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे.

पढ़ेंः Rajasthan University : एडमिशन के दौर में सब्जेक्ट सिलेक्शन में कन्फ्यूज्ड स्टूडेंट्स के लिए शुरू की गई ये खास व्यवस्था

बता दें कि हाल ही में विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में न्यू एजुकेशन पॉलिसी का एजेंडा पास हुआ था. जिसके तहत अब विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज में सेमेस्टर सिस्टम लागू किया गया है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय से एफिलेटेड जयपुर और दौसा के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में भी नई शिक्षा नीति के तहत ही प्रवेश होंगे. सेमेस्टर सिस्टम के तहत 1 साल में 6-6 महीने के 2 सेमेस्टर पढ़ाए जाएंगे, इसी के आधार पर क्रेडिट स्कोर भी तय किया गया है. उधर, राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज में तीन वर्षीय एलएलबी में प्रवेश चाहने वाले छात्रों की प्रवेश परीक्षा ULET-2023 7 जुलाई के बजाए अब 9 जुलाई को होगी. इस संबंध में यूलेट कन्वीनर डॉ जीएस राजपुरोहित ने नोटिफिकेशन जारी किया है. हालांकि परीक्षा तारीख एक्सटेंड करने का कोई वाजिब कारण नहीं बताया गया है.

Last Updated : Jun 30, 2023, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.