जयपुर. विधानसभा चुनाव 2023 में आदर्श आचार संहिता की पालना हो और मादक पदार्थों का इस्तेमाल नहीं हो इसको लेकर निर्वाचन विभाग सख्त है. चुनाव आयोग के निर्देश पर अलग- अलग प्रदेश की एजेंसियां एक्शन में हैं. आयोग की सख्ती के बीच प्रदेश में विभिन्न एजेंसियों ने पिछले 10 दिन में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 143 करोड़ से अधिक मूल्य की अवैध शराब, नकदी और अन्य सामग्री जब्त की है .
143 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है. नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं. उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने के 10 दिन के भीतर ही एजेंसियों ने 143 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त किया है. साल 2018 के चुनाव में पूरी आचार संहिता के दौरान यानि 65 दिन में महज 70 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त की गई थी.
जब्त की गई सामग्री
- 7 लाख 95 हजार 978 लीटर शराब (15 करोड़ 37 लाख रुपए कीमत)
- 26 करोड़ 27 लाख रुपए कैश
- लगभग 38.94 करोड़ रुपए का ड्रग्स
- करीब 15.72 करोड़ रुपए की सोना- चांदी जैसी कीमती वस्तुएं
- 46.24 करोड़ रुपए की कीमत की फ्री बीज (उपहार) जब्त की गई है
यहां पर हुई कार्रवाई: प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 21 करोड़ 20 लाख के सीजर के साथ जयपुर प्रदेश में सबसे आगे है. वहीं, उदयपुर 11 करोड़ 20 लाख रुपए की अवैध सामग्री जब्त करते हुए दूसरे स्थान पर है. इसी प्रकार बाड़मेर में 9 करोड़ 80 लाख रुपए, भीलवाड़ा में 9 करोड़ 49 लाख रुपए, अलवर में 8.31 करोड़, जोधपुर में 8.26 करोड़ रुपए की अवैध सामग्री जब्त की है. वहीं, श्रीगंगानगर जिले में 7.17 करोड़, सीकर में 6.63 करोड़, चित्तौड़गढ़ में 6.53 करोड़ और पाली जिले में अब तक 5.26 करोड़ रुपए की अवैध सामग्री जब्त की है. गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भर में विभागों की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.