ETV Bharat / state

हंगामे के साथ हुआ 16वीं विधानसभा के पहले सत्र का आगाज, सदन में RPSC को भंग करने को लेकर वेल में कूदे हनुमान बेनीवाल - वेल में कूदे हनुमान बेनीवाल

First session of 16th Assembly, राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के साथ ही 16वीं विधानसभा के पहले सत्र का आगाज हुआ. इस दौरान सदन में विपक्ष की ओर से जमकर हंगामा किया गया. वहीं, राज्यपाल हंगामे के बीच अभिभाषण पढ़ते नजर आए.

First session of 16th Assembly
First session of 16th Assembly
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2024, 12:34 PM IST

अभिभाषण पढ़ते राज्यपाल कलराज मिश्र

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के साथ ही 16वीं विधानसभा के पहले सत्र का आगाज हुआ. उम्मीद के अनुरुप विपक्ष की ओर से सदन में हंगामा किया गया. वहीं, राज्यपाल हंगामे के बीच अभिभाषण पढ़ते रहे. इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं अभिभाषण के दौरान आरएलपी के एक मात्र विधायक हनुमान बेनीवाल RPSC को भंग करने की मांग को लेकर वेल में जा घुसे और नारेबाजी करने लगे.

बेनीवाल ने लहराया पोस्टर : अभिभाषण के दौरान रालोपा विधायक हनुमान बेनीवाल ने आरपीएसी को भंग करने की मांग करते हुए हंगामा किया. साथ ही वो हाथों में पोस्टर लेकर लहराते नजर आए. इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और बेनीवाल में तू तू-मैं मैं भी हुई. इसके बाद बेनीवाल वेल में आकर विरोध करने लगे. बता दें कि हनुमान बेनीवाल ने सत्र शुरू होने से पहले ही सरकार पर RPSC को लेकर वादाखिलाफी का आरोप लगाया था. बेनीवाल ने कहा था कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले भ्रष्टाचार की जननी बन चुकी RPSC को भंग करने की बात कही थी, लेकिन सत्ता संभालने के बाद इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया.

इसे भी पढ़ें - भजनलाल सरकार पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का प्रहार, कहा- 100 दिन की कार्य योजना बनाने में निकले 50 दिन, आगे क्या करेंगे काम

हंगामे के बीच राज्यपाल ने पढ़ा अभिभाषण : सदन के पहले दिन राज्यपाल कलराज मिश्र ने हंगामे के बीच अभिभाषण पढ़ा. राज्यपाल ने अभिभाषण पढ़ते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के 5 साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार हुआ. हमारी सरकार इस भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएगी. इसके लिए सीबीआई को राजस्थान में अनुसंधान की छूट दी गई है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यों की हम समीक्षा करेंगे. इसके लिए कमेटी बनेगी, जो अपनी रिपोर्ट 3 महीने में मुख्यमंत्री को सौंपेगी. इस दौरान उन्होंने विकसित भारत के संकल्प को भी दोहराया और सरकार के आने वाले समय में किए जाने वाले कार्यों का लेखा जोखा पेश किया.

राज्यपाल ने कहा कि पिछली सरकार गौ माता के संरक्षण में निष्क्रिय नजर आई, लेकिन हमारी सरकार गोसंवर्धन के लिए योजनाएं बनाएगी. हम पीएम आवास के साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना को भी शुरू करेंगे, ताकि प्रदेश का कोई भी व्यक्ति आवास से वंचित न रह जाए. साथ ही लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. इसी क्रम में राज्यपाल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने केंद्र की आयुष्मान योजना की जगह चिरंजीवी योजना चलाकर वाहवाही लूटने की कोशिश की थी, लेकिन अब राज्यवासियों को केंद्र की योजनाओं का लाभ मिलेगा.

पूर्ववर्ती सरकार पर साधा निशाना : राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में पिछली सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य सरकार साइबर और महिला अपराधों को रोकने का काम करेगी, पुलिस बल में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे. साथ ही घुमंतू समुदाय के मूलभूत दस्तावेजों को तैयार करने के लिए मदद करेगी और उन्हें आवास, स्वास्थ्य बीमा समेत मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किए जाएंगे. मिश्र ने कहा कि यह सरकार सबको साथ लेकर विकसित राजस्थान के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है. पिछली सरकार की ओर से किसानों की कर्ज माफी की बात कही गई, लेकिन किसानों की जमीन की कुर्की कर दी गई.

इसे भी पढ़ें - बीएपी विधायक राजकुमार रोत बोले- हमारा कांग्रेस से कोई नहीं नाता, हम स्वतंत्र लड़ेंगे चुनाव

ईआरसीपी पर कही ये बात : ईआरसीपी की डीपीआर तैयार करने का काम पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने किया था. पिछली सरकार ERCP को 28 साल के लिए लटकाकर रखना चाहती थी, जिसमें दो पीढ़ी निकल जाती है. उन्होंने कहा कि अब डबल इंजन की सरकार आने के बाद इसे मूर्त रूप देने का काम होगा. पिछली सरकार में हुए पेपर लीक प्रकरण की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है. हमारी सरकार ऐसे माफियाओं को खत्म करने का प्रयास करेगी, जो पेपर लीक जैसे प्रकरण में लिप्त हैं.

उन्होंने कहा कि वो विद्यार्थियों को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि अब पेपर लीक और लूट नहीं होगी. पिछली सरकार के दौरान 5 साल में भ्रष्टाचार चरम पर रहा. आईटी डिपार्टमेंट में सोने और नकदी बरामद हुई. भ्रष्टाचार के मामलों में सीबीआई को अनुसंधान करने से रोका गया, जिससे भ्रष्टाचार को प्रोत्साहन मिला. हालात ऐसे थे कि अभियोजन स्वीकृति तक नहीं दी गई. हमारी सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सीबीआई अनुसंधान की शक्ति बहाल कर दी है.

अभिभाषण पढ़ते राज्यपाल कलराज मिश्र

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के साथ ही 16वीं विधानसभा के पहले सत्र का आगाज हुआ. उम्मीद के अनुरुप विपक्ष की ओर से सदन में हंगामा किया गया. वहीं, राज्यपाल हंगामे के बीच अभिभाषण पढ़ते रहे. इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं अभिभाषण के दौरान आरएलपी के एक मात्र विधायक हनुमान बेनीवाल RPSC को भंग करने की मांग को लेकर वेल में जा घुसे और नारेबाजी करने लगे.

बेनीवाल ने लहराया पोस्टर : अभिभाषण के दौरान रालोपा विधायक हनुमान बेनीवाल ने आरपीएसी को भंग करने की मांग करते हुए हंगामा किया. साथ ही वो हाथों में पोस्टर लेकर लहराते नजर आए. इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और बेनीवाल में तू तू-मैं मैं भी हुई. इसके बाद बेनीवाल वेल में आकर विरोध करने लगे. बता दें कि हनुमान बेनीवाल ने सत्र शुरू होने से पहले ही सरकार पर RPSC को लेकर वादाखिलाफी का आरोप लगाया था. बेनीवाल ने कहा था कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले भ्रष्टाचार की जननी बन चुकी RPSC को भंग करने की बात कही थी, लेकिन सत्ता संभालने के बाद इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया.

इसे भी पढ़ें - भजनलाल सरकार पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का प्रहार, कहा- 100 दिन की कार्य योजना बनाने में निकले 50 दिन, आगे क्या करेंगे काम

हंगामे के बीच राज्यपाल ने पढ़ा अभिभाषण : सदन के पहले दिन राज्यपाल कलराज मिश्र ने हंगामे के बीच अभिभाषण पढ़ा. राज्यपाल ने अभिभाषण पढ़ते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के 5 साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार हुआ. हमारी सरकार इस भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएगी. इसके लिए सीबीआई को राजस्थान में अनुसंधान की छूट दी गई है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यों की हम समीक्षा करेंगे. इसके लिए कमेटी बनेगी, जो अपनी रिपोर्ट 3 महीने में मुख्यमंत्री को सौंपेगी. इस दौरान उन्होंने विकसित भारत के संकल्प को भी दोहराया और सरकार के आने वाले समय में किए जाने वाले कार्यों का लेखा जोखा पेश किया.

राज्यपाल ने कहा कि पिछली सरकार गौ माता के संरक्षण में निष्क्रिय नजर आई, लेकिन हमारी सरकार गोसंवर्धन के लिए योजनाएं बनाएगी. हम पीएम आवास के साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना को भी शुरू करेंगे, ताकि प्रदेश का कोई भी व्यक्ति आवास से वंचित न रह जाए. साथ ही लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. इसी क्रम में राज्यपाल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने केंद्र की आयुष्मान योजना की जगह चिरंजीवी योजना चलाकर वाहवाही लूटने की कोशिश की थी, लेकिन अब राज्यवासियों को केंद्र की योजनाओं का लाभ मिलेगा.

पूर्ववर्ती सरकार पर साधा निशाना : राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में पिछली सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य सरकार साइबर और महिला अपराधों को रोकने का काम करेगी, पुलिस बल में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे. साथ ही घुमंतू समुदाय के मूलभूत दस्तावेजों को तैयार करने के लिए मदद करेगी और उन्हें आवास, स्वास्थ्य बीमा समेत मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किए जाएंगे. मिश्र ने कहा कि यह सरकार सबको साथ लेकर विकसित राजस्थान के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है. पिछली सरकार की ओर से किसानों की कर्ज माफी की बात कही गई, लेकिन किसानों की जमीन की कुर्की कर दी गई.

इसे भी पढ़ें - बीएपी विधायक राजकुमार रोत बोले- हमारा कांग्रेस से कोई नहीं नाता, हम स्वतंत्र लड़ेंगे चुनाव

ईआरसीपी पर कही ये बात : ईआरसीपी की डीपीआर तैयार करने का काम पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने किया था. पिछली सरकार ERCP को 28 साल के लिए लटकाकर रखना चाहती थी, जिसमें दो पीढ़ी निकल जाती है. उन्होंने कहा कि अब डबल इंजन की सरकार आने के बाद इसे मूर्त रूप देने का काम होगा. पिछली सरकार में हुए पेपर लीक प्रकरण की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है. हमारी सरकार ऐसे माफियाओं को खत्म करने का प्रयास करेगी, जो पेपर लीक जैसे प्रकरण में लिप्त हैं.

उन्होंने कहा कि वो विद्यार्थियों को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि अब पेपर लीक और लूट नहीं होगी. पिछली सरकार के दौरान 5 साल में भ्रष्टाचार चरम पर रहा. आईटी डिपार्टमेंट में सोने और नकदी बरामद हुई. भ्रष्टाचार के मामलों में सीबीआई को अनुसंधान करने से रोका गया, जिससे भ्रष्टाचार को प्रोत्साहन मिला. हालात ऐसे थे कि अभियोजन स्वीकृति तक नहीं दी गई. हमारी सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सीबीआई अनुसंधान की शक्ति बहाल कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.