ETV Bharat / state

नींदड़ के किसानों ने फिर शुरू किया जमीन समाधि सत्याग्रह, JDA से आजादी के नारे लगाए

बीते 50 दिनों से सरकार से उचित समाधान नहीं निकालने के बाद शनिवार को एक बार फिर से नींदड़ के किसानों ने जमीन समाधि सत्याग्रह शुरू कर दिया है. किसानों ने जेडीए को भ्रष्ट बताकर सीएम से खुद समस्या का समाधान करने की मांग की है.

zameen samadhi satyagraha,जमीन समाधि सत्याग्रह
नींदड़ के किसानों ने फिर शुरू किया जमीन समाधि सत्याग्रह
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 5:07 PM IST

जयपुर. नींदड़ के किसानों ने एक बार फिर जमीन समाधि सत्याग्रह शुरू कर दिया है. जेडीए से आजादी के नारों के बीच 10 किसान जमीन समाधि सत्याग्रह में बैठ गए हैं. किसानों का आरोप है कि सरकार किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रही है.

नींदड़ के किसानों ने फिर शुरू किया जमीन समाधि सत्याग्रह

नींदड़ के किसानों ने बीते 50 दिनों में सरकार से उपयुक्त समाधान नहीं निकलने के बाद शनिवार से एक बार फिर जमीन समाधि सत्याग्रह शुरू किया है. जेडीए से आजादी के नारों के बीच इस बार सत्याग्रह की शुरुआत ही 10 किसानों ने जमीन समाधि लेकर की है और शाम तक 21 किसानों के जमीन समाधि सत्याग्रह में बैठने की चेतावनी दी है.

किसानों ने उनकी समस्याओं को लेकर गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप लगाया है. नींदड़ संघर्ष समिति के नगेंद्र सिंह ने कहा कि अब जबतक सरकार नींदड़ के किसानों के लिए कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है, तबतक ये सत्याग्रह लगातार जारी रहेगा.

उन्होंने सीएम की जेडीए को भ्रष्ट बताने वाली बात को दोहराते हुए कहा कि ऐसे भ्रष्ट तंत्र से न्याय की उम्मीद नहीं है. खुद सीएम किसानों की समस्या का समाधान करें.

पढ़ें- नींदड़ में फिर से शुरू हुआ किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह

बता दें कि नींदड़ के किसान पहले भूमि अवाप्ति कानून 2013 के तहत मुआवजे की मांग कर रहे थे, लेकिन जेडीए के साथ हुई तीसरे दौर की वार्ता में किसानों ने अपनी प्राथमिकता बदलते हुए विकसित भूखंड 25 प्रतिशत से 35 प्रतिशत करने की मांग की. जिसे जेडीए ने कानून सम्मत नहीं बताया. इसके बाद से जेडीए प्रशासन और नींदड़ के किसानों के बीच कोई वार्ता भी नहीं हुई है.

जयपुर. नींदड़ के किसानों ने एक बार फिर जमीन समाधि सत्याग्रह शुरू कर दिया है. जेडीए से आजादी के नारों के बीच 10 किसान जमीन समाधि सत्याग्रह में बैठ गए हैं. किसानों का आरोप है कि सरकार किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रही है.

नींदड़ के किसानों ने फिर शुरू किया जमीन समाधि सत्याग्रह

नींदड़ के किसानों ने बीते 50 दिनों में सरकार से उपयुक्त समाधान नहीं निकलने के बाद शनिवार से एक बार फिर जमीन समाधि सत्याग्रह शुरू किया है. जेडीए से आजादी के नारों के बीच इस बार सत्याग्रह की शुरुआत ही 10 किसानों ने जमीन समाधि लेकर की है और शाम तक 21 किसानों के जमीन समाधि सत्याग्रह में बैठने की चेतावनी दी है.

किसानों ने उनकी समस्याओं को लेकर गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप लगाया है. नींदड़ संघर्ष समिति के नगेंद्र सिंह ने कहा कि अब जबतक सरकार नींदड़ के किसानों के लिए कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है, तबतक ये सत्याग्रह लगातार जारी रहेगा.

उन्होंने सीएम की जेडीए को भ्रष्ट बताने वाली बात को दोहराते हुए कहा कि ऐसे भ्रष्ट तंत्र से न्याय की उम्मीद नहीं है. खुद सीएम किसानों की समस्या का समाधान करें.

पढ़ें- नींदड़ में फिर से शुरू हुआ किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह

बता दें कि नींदड़ के किसान पहले भूमि अवाप्ति कानून 2013 के तहत मुआवजे की मांग कर रहे थे, लेकिन जेडीए के साथ हुई तीसरे दौर की वार्ता में किसानों ने अपनी प्राथमिकता बदलते हुए विकसित भूखंड 25 प्रतिशत से 35 प्रतिशत करने की मांग की. जिसे जेडीए ने कानून सम्मत नहीं बताया. इसके बाद से जेडीए प्रशासन और नींदड़ के किसानों के बीच कोई वार्ता भी नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.