जयपुर. प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बुधवार को प्रताप नगर में बनने वाली जयपुर चौपाटी के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पूर्वर्ती बीजेपी सरकार पर जमकर तंज कसा. उन्होंने बीते 5 सालों में हाउसिंग बोर्ड के हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हाउसिंग बोर्ड के एक्ट में संशोधन कर उसे ताकतवर बनाया जाएगा.
धारीवाल ने कहा कि पूर्वर्ती बीजेपी सरकार की सोच थी कि हाउसिंग बोर्ड को बंद किया जाए. लेकिन कांग्रेस सरकार हाउसिंग बोर्ड को उसकी पुरानी ख्याति लौटाएगी. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों से कोई काम नहीं कराया और ना बीते 5 सालों में हाउसिंग बोर्ड में कोई काम हुआ. यहां तक कि लोग हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों को निठल्ला समझने लग गए थे.
पढ़ेंः स्पेशल: राजस्थान की 'सुगड़ी देवी' उत्तराखंड के इस गांव की महिलाओं को सिखाएंगी कशीदाकारी
लेकिन अब कांग्रेस सरकार हाउसिंग बोर्ड को इसकी पुरानी ख्याति लौटाएगी और यहां के कर्मचारियों का सहयोग लेकर काम भी करेगी. साथ ही धारीवाल ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड इतना बड़ा डिपार्टमेंट है, बावजूद इसके ना तो इसके पास एनफोर्समेंट टीम है और ना ही बकाया वसूलने का अधिकार.
इस दौरान उन्होंने यूडीएच सचिव भास्कर ए सावंत को आगामी विधानसभा सत्र के दौरान प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि हाउसिंग बोर्ड के एक्ट में संशोधन कर इसे ताकतवर बनाया जाएगा.