ETV Bharat / state

जयपुर में केद्रीय स्वास्थ्य सचिव बोले-स्वास्थ्य से संबंधित केंद्र की योजनाओं में राजस्थान 100% हासिल करे लक्ष्य

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2023, 9:33 PM IST

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव सुधांश पंत शनिवार को जयपुर पहुंचे.उन्होंन कहा कि विकसित भारत के संकल्प के तहत केन्द्र सरकार का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को बेहतरीन और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिले. कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे.

Union Health Secretary visit to Jaipur
जयपुर में केद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत

जयपुर. भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव सुधांश पंत शनिवार को जयपुर के दौरे पर रहे. स्वास्थ्य भवन में राजस्थान में संचालित केंद्र की स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए सुधांशु पंत कहा कि राजस्थान में टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, शिशु लिंगानुपात और टीबी जैसे क्षेत्रों में बेहतर काम हुआ है. इन क्षेत्रों में और कमिटमेंट के साथ काम कर राजस्थान पहले पायदान पर पहुंचने का प्रयास करे. राज्यों में होने वाले अच्छे काम का प्रभाव ही राष्ट्रीय स्तर पर दिखाई देता है.

उन्होंने कहा कि भारत सरकार के आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में संचालित विभिन्न परियोजनाओं को गति दी जाए ताकि आमजन को इन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके. इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित स्वास्थ्य शिविरों का लाभ आम जनता को मिले. साथ ही प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, निक्षय मित्र योजना, राष्ट्रीय स्किल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निर्धारित लक्ष्यों को जल्द से जल्द हासिल किया जाए.

पढ़ें:चाइनीज माइकोप्लाज्मा निमोनिया के भारत में मिले 7 मरीज, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- यहां चीन वाले सिम्टम्स नहीं

हर व्यक्ति को सुलभ हो स्वास्थ्य सेवाएं:जयपुर में उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प के तहत केन्द्र सरकार का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को बेहतरीन और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिले. कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे. शनिवार को जयपुर पहुंचे पंत ने कहा कि सेंट्रल प्रमोटेड हेल्थ स्कीम्स का इफेक्टिव इंप्लीमेंटेशन कर राजस्थान ने स्वास्थ्य मानकों में सुधार किया है. स्वास्थ्य से संबंधित केंद्र की योजनाओं में राजस्थान 100% लक्ष्य हासिल कर स्वस्थ और समृद्ध भारत का संकल्प साकार करे. उधर, पड़ोसी देश पाकिस्तान में 4 और अफगानिस्तान में 6 पोलियो संक्रमण के मामले सामने आए हैं. ऐसे में भारत में संक्रमण रोकथाम के लिए 5 वर्ष तक के बच्चे को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

कल पिलाई जाएगी पोलियो खुराक: राजस्थान में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को चयनित 24 जिलों में 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा भी पिलाई जाएगी. ये अभियान अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, नागौर, टोंक, हनुमानगढ, गंगानगर, चूरू, दौसा, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, जयपुर प्रथम, जयपुर द्वितीय, बूंदी, सीकर, बांसवाड़ा, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, उदयपुर, सिरोही और जोधपुर में आयोजित किया जाएगा. अभियान के दौरान 66 हजार 745 टीमों की ओर से 42 हजार 320 बूथों पर लगभग 86.91 लाख बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जाएगी.

जयपुर. भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव सुधांश पंत शनिवार को जयपुर के दौरे पर रहे. स्वास्थ्य भवन में राजस्थान में संचालित केंद्र की स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए सुधांशु पंत कहा कि राजस्थान में टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, शिशु लिंगानुपात और टीबी जैसे क्षेत्रों में बेहतर काम हुआ है. इन क्षेत्रों में और कमिटमेंट के साथ काम कर राजस्थान पहले पायदान पर पहुंचने का प्रयास करे. राज्यों में होने वाले अच्छे काम का प्रभाव ही राष्ट्रीय स्तर पर दिखाई देता है.

उन्होंने कहा कि भारत सरकार के आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में संचालित विभिन्न परियोजनाओं को गति दी जाए ताकि आमजन को इन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके. इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित स्वास्थ्य शिविरों का लाभ आम जनता को मिले. साथ ही प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, निक्षय मित्र योजना, राष्ट्रीय स्किल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निर्धारित लक्ष्यों को जल्द से जल्द हासिल किया जाए.

पढ़ें:चाइनीज माइकोप्लाज्मा निमोनिया के भारत में मिले 7 मरीज, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- यहां चीन वाले सिम्टम्स नहीं

हर व्यक्ति को सुलभ हो स्वास्थ्य सेवाएं:जयपुर में उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प के तहत केन्द्र सरकार का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को बेहतरीन और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिले. कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे. शनिवार को जयपुर पहुंचे पंत ने कहा कि सेंट्रल प्रमोटेड हेल्थ स्कीम्स का इफेक्टिव इंप्लीमेंटेशन कर राजस्थान ने स्वास्थ्य मानकों में सुधार किया है. स्वास्थ्य से संबंधित केंद्र की योजनाओं में राजस्थान 100% लक्ष्य हासिल कर स्वस्थ और समृद्ध भारत का संकल्प साकार करे. उधर, पड़ोसी देश पाकिस्तान में 4 और अफगानिस्तान में 6 पोलियो संक्रमण के मामले सामने आए हैं. ऐसे में भारत में संक्रमण रोकथाम के लिए 5 वर्ष तक के बच्चे को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

कल पिलाई जाएगी पोलियो खुराक: राजस्थान में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को चयनित 24 जिलों में 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा भी पिलाई जाएगी. ये अभियान अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, नागौर, टोंक, हनुमानगढ, गंगानगर, चूरू, दौसा, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, जयपुर प्रथम, जयपुर द्वितीय, बूंदी, सीकर, बांसवाड़ा, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, उदयपुर, सिरोही और जोधपुर में आयोजित किया जाएगा. अभियान के दौरान 66 हजार 745 टीमों की ओर से 42 हजार 320 बूथों पर लगभग 86.91 लाख बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.