जयपुर. केंद्र सरकार की तरफ से राजधानी जयपुर के सोडाला में स्थित देवी नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता वाले चिकित्सा संस्थान के तौर पर मान्यता मिली है यह राजस्थान का पहला शहरी पीएचसी है जिसे यह उपलब्धि मिली है. नेशनल हेल्थ मिशन निदेशक डॉ. समित शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ आज पीएचसी पहुंचे और इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की पूरी टीम की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें सम्मानित किया. इस शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा व्यवस्था मरीजों के लिए व्यवस्था सफाई सभी इतने बेहतर है कि यह प्रदेश के लिए मिसाल बन चुका है.
भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत यह उपलब्धि देवी नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को हासिल हुई है. यहां की व्यवस्था इतनी बेहतर है कि खुद नेशनल हेल्थ मिशन निदेशक डॉ. समित शर्मा पहुंचे तो वहां सफाई करने लगे. इस उपलब्धि पर भारत सरकार की तरफ से 3 लाख रुपए 3 साल तक दिए जाएंगे इस राशि में से 75% राशि अस्पताल के खाते में और बाकी 25% राशि पीएचसी की पूरी टीम के खाते में जाएगी.
सरकारी देवी नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं, ओपीडी, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, टीकाकरण, आपातकालीन सेवाएं ,परिवार नियोजन, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, मदर एंड चाइल्ड हेल्थ एंड न्यूट्रिशन डे, शुभलक्ष्मी एवं राजश्री योजना, ईसीजी सेवाएं, किशोर किशोरी परामर्श केंद्र साथ ही 108 एंबुलेंस सेवा और बुजुर्गों के लिए परामर्श क्लीनिक सहित कई तरह की अन्य सुविधाएं भी है.