चौमू (जयपुर). जिले में चौमू के करणी विहार थाना क्षेत्र में अजमेर-दिल्ली हाईवे पर दिल्ली की तरफ से आ रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर हीरापुरा पुलिया से नीचे कूद गया. हादसे के वक्त ट्रैफिक ना होने की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
ट्रेलर के ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई, जिसकी वजह से ड्राइवर का पैर टूट गया. वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने चालक को 108 एंबुलेंस की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
पढ़ेंः यात्रीगण ध्यान दें : मंडल पर दोहरीकरण कार्य से ट्रेनें होंगी प्रभावित, पूरी लिस्ट देखिए....
करणी विहार थाना के पीसीआर इंचार्ज हेड कांस्टेबल लालाराम ने बताया कि ट्रेलर घुमाओ के वक्त अपना संतुलन खो बैठा था. जिसकी वजह से वह दीवार से टकराकर पुलिया से नीचे गिर गया. हादसे से कोई हताहत की सूचना नहीं है. वहीं क्रेन की मदद से ट्रेलर को रास्ते से हट गया है.