ETV Bharat / state

जयपुर में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

जयपुर के हरमाड़ा इलाके में एक किशोरी के साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पुलिस पर कार्रवाई नहीं किए जाने के आरोप लगाए हैं.

BJP workers demonstrated and accused the police
सामूहिक दुष्कर्म मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 17, 2023, 12:26 PM IST

जयपुर. हरमाड़ा थाना इलाके में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. भाजपा इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही है. इस घटना पर शुक्रवार सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने पुलिस पर इस मामले को लेकर कार्रवाई नहीं किए जाने के आरोप लगाए हैं. इस विरोध-प्रदर्शन में भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी भी साथ देने पहुंचीं. वहीं संबंधित थाने के एसएचओ का कहना है कि जो घटना बताई जा रही है, उसको लेकर पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई.

थाने में नहीं आई शिकायत : हरमाड़ा थानाधिकारी हिम्मत सिंह का कहना है कि शुक्रवार को सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से नारेबाजी करने की जानकारी मिली है. थाने की एक टीम मौके पर पहुंची तो सामने आया कि किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर भाजपा कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं. इन लोगों का आरोप है कि यह घटना गुरुवार की है, लेकिन थाना और कंट्रोल रूम दोनों जगहों पर इस मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है.

पढ़ें : 9 साल की मासूम से दुष्कर्म व हत्या के आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

घटना की जानकारी सामने आने पर किशोरी से बातचीत कर उससे रिपोर्ट ली जा रही है और मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि किसी बस चालक व उसके साथी ने किशोरी के साथ ज्यादती की है. मौके पर नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं से भी समझाइश की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी - थानाधिकारी हिम्मत सिंह

जयपुर. हरमाड़ा थाना इलाके में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. भाजपा इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही है. इस घटना पर शुक्रवार सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने पुलिस पर इस मामले को लेकर कार्रवाई नहीं किए जाने के आरोप लगाए हैं. इस विरोध-प्रदर्शन में भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी भी साथ देने पहुंचीं. वहीं संबंधित थाने के एसएचओ का कहना है कि जो घटना बताई जा रही है, उसको लेकर पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई.

थाने में नहीं आई शिकायत : हरमाड़ा थानाधिकारी हिम्मत सिंह का कहना है कि शुक्रवार को सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से नारेबाजी करने की जानकारी मिली है. थाने की एक टीम मौके पर पहुंची तो सामने आया कि किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर भाजपा कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं. इन लोगों का आरोप है कि यह घटना गुरुवार की है, लेकिन थाना और कंट्रोल रूम दोनों जगहों पर इस मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है.

पढ़ें : 9 साल की मासूम से दुष्कर्म व हत्या के आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

घटना की जानकारी सामने आने पर किशोरी से बातचीत कर उससे रिपोर्ट ली जा रही है और मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि किसी बस चालक व उसके साथी ने किशोरी के साथ ज्यादती की है. मौके पर नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं से भी समझाइश की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी - थानाधिकारी हिम्मत सिंह

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.