जयपुर. उच्च शिक्षा विभाग में तबादलों के अंतिम दिन बड़ी संख्या में शिक्षकों को इधर उधर किया गया. जिससे शिक्षक संगठनों में आक्रोश है. विभाग में सोमवार को 293 शिक्षकों के तबादले किए गए हैं. जिसको लेकर बीजेपी विचारधारा के शिक्षक संगठन, राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने कॉलेज शिक्षा में बड़ी संख्या में स्थानांतरणों की निंदा की है और गहरा रोष जताया है.
वहीं संगठन महामंत्री डॉ.नारायण लाल गुप्ता ने बताया कि सरकार ने अत्यंत दुर्भावना से ग्रसित होकर बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े शिक्षकों को 500 से 700 किलोमीटर दूर तक स्थानांतरित किया है. सरकार ने पहले भी संगठन से जुड़े 100 से अधिक कॉलेज शिक्षकों को राजस्थान के एक कोने से दूसरे कोने में ट्रांसफर किया था और अब हाल ही में जारी स्थानांतरण सूचियों में पुन: इस दुर्भावना को दोहराया गया है. एकल महिलाओं, गंभीर रूप से बीमार और विकलांग शिक्षकों को भी नहीं बख्शा गया है.'
पढ़ें: रामगंजमंडी में पंचायत समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों का हंगामा
इनका कहना है कि स्थानांतरणों में जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई हैं. शिक्षकों के सभी स्थानांतरण प्रशासनिक आधार पर दर्शाए गए हैं, जबकि कई शिक्षकों को उनकी इच्छा पर सरप्लस पदों पर भी लगाया गया है. इस प्रकार राज्य की जनता के टैक्स के पैसे को कॉलेज शिक्षा विभाग की ओर से चूना लगाया गया है. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय शिक्षा में बड़ी संख्या में किए गए स्थानांतरण यह दर्शाते हैं कि सरकार ने एक शिक्षक गुट को स्थानांतरण का ठेका दे दिया है.