जयपुर. राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके में सोमवार शाम को मामूली विवाद पर टीचर ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. गोली युवक की पीठ को छूकर निकली है. वारदात के बाद आरोपी टीचर अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से गोली का एक खोखा मिला है. बताया जा रहा है कि अवैध देशी कट्टे से फायरिंग की गई है.
सांगानेर थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि सीकर जिले का रहने वाला सोहन लाल बंजारा एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ाता है. सोमवार शाम को वह गौशाला के सामने श्योपुर रोड पर गुरुकुल कोचिंग के सामने स्थित एक कोरियर की दुकान पर आया और कोरियर सप्लाई में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए झगड़ा करने लगा. इसी दौरान एक कार में लखन नाम का युवक आया और कोरियर वाले का पक्ष लेने लगा. इस पर सोहन लाल बंजारा ने लखन पर फायरिंग कर दी. गोली उसकी पीठ को छूकर निकली है. वारदात के बाद आरोपी सोहन लाल अपनी कार मौके पर ही छोड़कर भाग गया.
पढे़ं. Firing in Jhalawar: ड्यूटी से लौट रहे कर्मचारी पर बदमाशों ने की फायरिंग
मौके पर पहुंची FSL टीम : घटना के बाद मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची. सांगानेर पुलिस ने आरोपी की तलाश में कड़ी नाकाबंदी करवाई है. थानाधिकारी महेंद्र सिंह का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अचानक हुई फायरिंग की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि अवैध देसी कट्टे से फायरिंग की गई है.