जयपुर. आयकर भवन में राजस्थान कर सलाहकार संघ की मांग पूरी हुई है. आयकर भवन में कर सलाहकार एवं निशुल्क कानूनी सलाह कक्ष का उद्घाटन किया गया है. अब यहां पर करदाताओं को निशुल्क कानूनी सलाह मिलेगी.
प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त नीना निगम ने मंगलवार को कर सलाहकार एवं निशुल्क कानूनी सलाह कक्ष का उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि कर सलाह केंद्र में करदाताओं को निशुल्क सुविधाएं दी जाएंगी. ऐसे करदाता जो किसी सलाहकार के पास जाकर सलाह नहीं ले पाते उनको इस केंद्र में निशुल्क सलाह का लाभ मिलेगा. उन्होंने सभी से आह्वान किया कि सभी मिलकर देश के निर्माण में भागीदारी दे और देश की इकोनॉमी को मजबूत करें.
राजस्थान कर सलाहकार संघ के अध्यक्ष सतीश गुप्ता ने बताया कि पिछले कई वर्षों से सलाहकार संघ की ओर से आयकर भवन में कर सलाह केंद्र की मांग की जा रही थी. खुशी की बात है कि आयकर विभाग ने निशुल्क कर सलाह केंद्र बनाया है. अब अपील के लिए आने वाले कर सलाहकार भी इस कक्ष में बैठकर अपनी फाइलें तैयार कर सकेंगे. वहीं निशुल्क कर सलाह केंद्र से करदाताओं को भी बहुत फायदा मिलेगा. जो करदाता सीए और टैक्स कंसलटेंट से सलाह नहीं ले सकते उनके लिए इस केंद्र में निशुल्क सहायता दी जाएगी. किसी भी करदाता को सहायता की जरूरत पड़ेगी तो इस केंद्र में निशुल्क सेवाएं ले सकता है.
इस अवसर पर खूबसूरत चित्रकारी से सजी एंबेसडर मॉडल कार लोगों का आकर्षण का केंद्र बनी रही। समारोह में आए सभी लोगों ने कार के साथ सभी ने सेल्फियां ली. एंबेसडर मॉडल कार को लोगों तक सूचनाएं पहुंचाने के लिए खूबसूरत चित्रकारी से सजाया गया है. कार पर राजस्थान की खूबसूरती प्रगतिशीलता, भव्यता और ऐतिहासिक धरोहर को चित्रकारी के माध्यम से दर्शाया गया है. इसके साथ ही आयकर विभाग से संबंधित विभिन्न संदेशों का भी खूबसूरती से चित्रण किया गया है. इस कार को मई माह में सजाकर तैयार किया गया था.
आयकर विभाग के 159 वे स्थापना दिवस के अवसर पर 11 जुलाई से 24 जुलाई तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत आज निशुल्क कर सलाहकार केंद्र का भी उद्घाटन किया गया. कल बुधवार सुबह 7 बजे गलताजी में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जहां पर आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सफाई कार्य करेंगे. उद्घाटन समारोह में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त नीना निगम, डीजी इन्वेस्टिगेशन महेंद्र सिंह सहित आयकर विभाग के अधिकारी और टैक्स कंसलटेंट मौजूद रहे.