जयपुर. प्रदेश में मानसून ने विदाई ले ली है. ऐसे में मानसून की विदाई लेने के बाद से ही दिन में सूर्य देव के तेवर नजर आने लगे हैं. जहां मानसून के चलते दिन के तापमान में कमी देखने को मिली थी. वहीं मानसून के जाने के बाद ही तापमान में उछाल आया है.
पढे़ं- जयपुर: एक ही हुक्का बार पर लगातार तीसरी बार छापा, अलग-अलग फ्लेवर के हुक्के बरामद
राजधानी में दिन का तापमान 25 से 30 डिग्री के बीच में ही बना रहता है. लेकिन रात होने के बाद तापमान में कमी देखने को मिलने लगी है. पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में कई जगह पर दो से 5 डिग्री तक के तापमान में कमी आई है. जिस में सबसे कम तापमान माउंट आबू में 12 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं सबसे ज्यादा तापमान भीलवाड़ा में 27 डिग्री दर्ज किया गया है. साथ ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखी जा रही है.
पढ़ें- डिस्कॉम कर्मियों के साथ मारपीट करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
मौसम विभाग के अनुसार जहां दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है तो वहीं रात के तापमान में गिरावट हो रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी शहरों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.