कालवाड़ (जयपुर). प्रदेश के कालवाड़ में शनिवार को उपनगरीय जेसीटीसीएल की पांच बसों को सरपंच त्रिवेंद्र सिंह राजावत ने बसों व ड्राइवर का माल्यार्पण कर जयपुर के लिए रवाना किया है. यह बसें चांदपोल-झोटवाड़ा-गोविंदपुरा-हाथोज से कालवाड़ तक चलेगी. वहीं 2013 में कालवाड़ रुट पर उपनगरीय बसों का घाटे का सौदा बताकर इन बसों का संचालन बंद कर दिया गया था.
जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. साथ ही उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कालवाड़ रोड पर सिर्फ मुनाफे के लिए जेसीटीएसएल के अधिकारियों ने गोविंदपुरा तक ही इन बसों का संचालन किया है. जानकारी अनुसार सभी लोफ्लोर बसें कालवाड़ तक चल रही थी, जिसका संचालन बंद कर दिया गया है. जिससे लोगों को अन्य साधनों से जयपुर आना पड़ता था.
पढ़ें: जयपुरः मुस्लिम समाज से मेयर नहीं बनाने से अल्पसंख्यकों में आक्रोश, शनिवार को निकालेंगे पैदल मार्च
जेसीटीएसएल अधिकारी वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि चांदपोल से कालवाड रूट बंद होने से राजस्व को भी नुकसान हो रहा था. जिसके तहत उच्च अधिकारियों से निर्णय करने के बाद सात नवंबर से चांदपोल से कालवाड़ तक उपनगरीय बसों का संचालन किया गया है.
साथ ही किराया भी इन बसों में निर्धारित किया गया है, जिसके तहत कालवाड़ से चांदपोल तक किराया चालीस रुपए रखा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बसों का राजस्व देखकर ही और अधिक बसों का संचालन किया जाएगा.