ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव 2019: कॉमर्स कॉलेज में नजदीकी मुकाबले में गुलशन मीणा चुने गए अध्यक्ष

राजस्थान विश्वविद्यालय से जुड़े संघटक कॉलेज कॉमर्स कॉलेज में कम वोटिंग होने के चलते चुनाव परिणाम भी महज डेढ़ घंटे में घोषित कर दिया गया. बता दें कि गुलशन मीणा ने 900 वोट प्राप्त कर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की.

कॉमर्स कॉलेज, छात्रसंघ चुनाव परिणाम, student union election result, commerce college
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 4:51 PM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय से जुड़े संघटक कॉलेज कॉमर्स कॉलेज में महज डेढ़ घंटे में परिणाम जारी कर दिया गया. बता दें कि इस वर्ष कॉमर्स कॉलेज में 4320 वोटर्स थे, जिनमें से 42.97 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. वहीं गुलशन मीणा ने 900 वोट प्राप्त कर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. जबकि महासचिव पद पर धीरज गोडीवाल ने 540 वोट के साथ अपनी सीट पक्की की.

कॉमर्स कॉलेज में गुलशण मीणा बने अध्यक्ष

जानकारी के अनुसार कॉमर्स कॉलेज के छात्रों ने गुलशन मीणा को अध्यक्ष, आलोक शर्मा को उपाध्यक्ष, धीरज गोड़ीवाल को महासचिव और विशाल सिंह जादौन को संयुक्त सचिव पद पर चुना. वहीं अध्यक्ष पद पर 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, इनमें गुलशन मीणा को सबसे ज्यादा 900 वोट मिले जबकि उनके नजदीकी प्रतिद्वंदी राहुल चुघ को 868 वोट प्राप्त हुए.

पढे़ं- छात्रसंघ चुनाव 2019: सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय में मतगणना जारी, पुलिस अधीक्षक ने किया दौरा

बता दें कि उपाध्यक्ष पद पर आलोक शर्मा को 722 और दूसरे नंबर पर रहे मनीष कुमावत को 679 वोट मिले. इसके अलावा महासचिव पद पर जीत दर्ज करने वाले धीरज गोड़ीवाल को 540 जबकि उनके नजदीकी प्रतिद्वंदी मोहित सैनी को 391 वोट मिले. वहीं संयुक्त सचिव पद पर चुने गए विशाल कुमार जादौन को 520 और दूसरे पायदान पर रहे प्रवेश कुमार को 470 वोट से संतोष करना पड़ा.

छात्रसंघ चुनाव में कॉमर्स कॉलेज के इन नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. विजेता छात्र प्रतिनिधियों ने बताया कि अब पूरे साल यह छात्र संघ छात्रों के हित में कार्य करेगा. उन्होंने कहा कि कॉमर्स कॉलेज में समय पर कक्षा लगने, कैंटीन, फर्नीचर और दूसरी समस्याओं को दूर करने के प्रयास किए जाएंगे.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय से जुड़े संघटक कॉलेज कॉमर्स कॉलेज में महज डेढ़ घंटे में परिणाम जारी कर दिया गया. बता दें कि इस वर्ष कॉमर्स कॉलेज में 4320 वोटर्स थे, जिनमें से 42.97 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. वहीं गुलशन मीणा ने 900 वोट प्राप्त कर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. जबकि महासचिव पद पर धीरज गोडीवाल ने 540 वोट के साथ अपनी सीट पक्की की.

कॉमर्स कॉलेज में गुलशण मीणा बने अध्यक्ष

जानकारी के अनुसार कॉमर्स कॉलेज के छात्रों ने गुलशन मीणा को अध्यक्ष, आलोक शर्मा को उपाध्यक्ष, धीरज गोड़ीवाल को महासचिव और विशाल सिंह जादौन को संयुक्त सचिव पद पर चुना. वहीं अध्यक्ष पद पर 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, इनमें गुलशन मीणा को सबसे ज्यादा 900 वोट मिले जबकि उनके नजदीकी प्रतिद्वंदी राहुल चुघ को 868 वोट प्राप्त हुए.

पढे़ं- छात्रसंघ चुनाव 2019: सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय में मतगणना जारी, पुलिस अधीक्षक ने किया दौरा

बता दें कि उपाध्यक्ष पद पर आलोक शर्मा को 722 और दूसरे नंबर पर रहे मनीष कुमावत को 679 वोट मिले. इसके अलावा महासचिव पद पर जीत दर्ज करने वाले धीरज गोड़ीवाल को 540 जबकि उनके नजदीकी प्रतिद्वंदी मोहित सैनी को 391 वोट मिले. वहीं संयुक्त सचिव पद पर चुने गए विशाल कुमार जादौन को 520 और दूसरे पायदान पर रहे प्रवेश कुमार को 470 वोट से संतोष करना पड़ा.

छात्रसंघ चुनाव में कॉमर्स कॉलेज के इन नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. विजेता छात्र प्रतिनिधियों ने बताया कि अब पूरे साल यह छात्र संघ छात्रों के हित में कार्य करेगा. उन्होंने कहा कि कॉमर्स कॉलेज में समय पर कक्षा लगने, कैंटीन, फर्नीचर और दूसरी समस्याओं को दूर करने के प्रयास किए जाएंगे.

Intro:जयपुर - राजस्थान विश्वविद्यालय से जुड़े संघटक कॉलेज कॉमर्स कॉलेज में महज डेढ़ घंटे में परिणाम जारी कर दिया गया। यहां गुलशन मीणा ने 900 वोट प्राप्त कर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। जबकि महासचिव पद पर धीरज गोडीवाल ने 540 वोट के साथ अपनी सीट पक्की की।


Body:कॉमर्स कॉलेज के छात्रों ने अपने छात्र संघ पदाधिकारियों को चुन लिया। छात्रों ने गुलशन मीणा को अध्यक्ष, आलोक शर्मा को उपाध्यक्ष, धीरज गोड़ीवाल को महासचिव और विशाल सिंह जादौन को संयुक्त सचिव पद पर चुना। अध्यक्ष पद पर 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। इनमें गुलशन मीणा को सबसे ज्यादा 900 वोट मिले, जबकि उनके नजदीकी प्रतिद्वंदी राहुल चुघ को 868 वोट प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर आलोक शर्मा को 722 और दूसरे नंबर पर रहे मनीष कुमावत को 679 वोट मिले। इसके अलावा महासचिव पद पर जीत दर्ज करने वाले धीरज गोड़ीवाल को 540 जबकि उनके नजदीकी प्रतिद्वंदी मोहित सैनी को 391 वोट मिले। वहीं संयुक्त सचिव पद पर चुने गए विशाल कुमार जादौन को 520, जबकि दूसरे पायदान पर रहे प्रवेश कुमार को 470 वोट से संतोष करना पड़ा। छात्रसंघ चुनाव 2019 में कॉमर्स कॉलेज के इन नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की। विजेता छात्र प्रतिनिधियों ने बताया कि अब वर्ष भर छात्रों के हित में कार्य किया जाएगा। और कॉमर्स कॉलेज में समय पर कक्षा लगने, कैंटीन, फर्नीचर और दूसरी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किये जायेंगे।


Conclusion:आपको बता दें कि इस वर्ष कॉमर्स कॉलेज में 4320 वोटर्स थे। जिनमें से 42.97 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। कम वोटिंग होने के चलते चुनाव परिणाम भी महज डेढ़ घंटे में घोषित कर दिया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.