ETV Bharat / state

जयपुर: बस्सी में कृषि संकाय के छात्र-छात्राओं ने कृषि मेले का आयोजन कर लगाई प्रदर्शनी

author img

By

Published : Feb 21, 2021, 9:42 AM IST

जयपुर में बस्सी के झर गांव स्थित निर्वाण विश्वविद्यालय में कृषि संकाय के विद्यार्थियों की ओर से मॉडल और पोस्टर बनाकर कृषि मेले का आयोजन किया गया. मेले का आयोजन विश्वविद्यालय के मुख्य प्रांगण में स्थित कृषि फार्म में रखा गया, जिसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस एल सिहाग ने मुख्य अतिथि के रूप में की.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
कृषि संकाय के छात्र-छात्राओं ने कृषि मेला का आयोजन कर लगाई प्रदर्शनी

बस्सी (जयपुर). बस्सी क्षेत्र में कृषि संकाय के छात्र-छात्राओं ने कृषि मेला का आयोजन कर प्रदर्शनी लगाई. बस्सी के झर गांव स्थित निर्वाण विश्वविद्यालय में कृषि संकाय के विद्यार्थियों की ओर से मॉडल और पोस्टर बनाकर कृषि मेला का आयोजन किया गया. मेले का आयोजन विश्वविद्यालय के मुख्य प्रांगण में स्थित कृषि फार्म में रखा गया.

कृषि संकाय के छात्र-छात्राओं ने कृषि मेला का आयोजन कर लगाई प्रदर्शनी

मेले की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. एसएल सिहाग ने मुख्य अतिथि के रूप में की. वहीं इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की ओर से विभिन्न मॉडलों के जरिए सभी प्रकार की कृषि करने के तरीके और कृषि में जैविक काउंटिंग फार्मिंग एनिमल, हसबैंडरी मुर्गी पालन, मछली पालन जैसे मुख्य कारक और उनके बीच समंदर बनाकर किए जा रहे आमदनी के स्रोत की जानकारी दी गई.

वहीं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. एके चौधरी ने विद्यार्थियों की ओर से लगाई गई इस प्रदर्शनी का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया. उच्च मात्रा में एंजाइम एमिनो एसिड हिट्रो ट्राफिक बैक्टीरिया कवक नाइट्रोजन फिक्सर सेट एक्टीनोमाइसीट्स फास्फेट और हाइटोन साइटोकिनिन ऑक्शंस गिब्रेलिक आदि वृक्ष स्प्रे के रूप में इस्तेमाल मेट्रों और माइक्रोन्यूट्रिएंट के साथ घुलनशील नाइट्रोजन फास्फोरस और पोटाश से अधिकार रूप में बारिश के पानी का संग्रहण और मुर्गी पालन में मछली पालन से होने वाले फायदों के बारे में बताया.

यह भी पढ़ें: टिकट के लिए कहा तो आग बबूला हुआ पुलिसकर्मी, बस कंडक्टर के साथ की अभद्रता... वीडियो वायरल

डॉक्टर आदित्यनाथ ने जैविक खेती के फायदे और इसके प्रकार के बारे में जानकारी दी. संस्था के कुलपति डॉ. अशोक कुमार और विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. एसएल सिहाग ने संकाय के सभी प्राध्यापक और विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए साधुवाद के साथ ही बधाई दी. वहीं हिमांशु मीणा को प्रथम तरुण मीणा को द्वितीय और मोहित मीणा को तृतीय स्थान पर पारितोषिक कर उनका उत्साहवर्धन किया.

बस्सी (जयपुर). बस्सी क्षेत्र में कृषि संकाय के छात्र-छात्राओं ने कृषि मेला का आयोजन कर प्रदर्शनी लगाई. बस्सी के झर गांव स्थित निर्वाण विश्वविद्यालय में कृषि संकाय के विद्यार्थियों की ओर से मॉडल और पोस्टर बनाकर कृषि मेला का आयोजन किया गया. मेले का आयोजन विश्वविद्यालय के मुख्य प्रांगण में स्थित कृषि फार्म में रखा गया.

कृषि संकाय के छात्र-छात्राओं ने कृषि मेला का आयोजन कर लगाई प्रदर्शनी

मेले की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. एसएल सिहाग ने मुख्य अतिथि के रूप में की. वहीं इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की ओर से विभिन्न मॉडलों के जरिए सभी प्रकार की कृषि करने के तरीके और कृषि में जैविक काउंटिंग फार्मिंग एनिमल, हसबैंडरी मुर्गी पालन, मछली पालन जैसे मुख्य कारक और उनके बीच समंदर बनाकर किए जा रहे आमदनी के स्रोत की जानकारी दी गई.

वहीं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. एके चौधरी ने विद्यार्थियों की ओर से लगाई गई इस प्रदर्शनी का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया. उच्च मात्रा में एंजाइम एमिनो एसिड हिट्रो ट्राफिक बैक्टीरिया कवक नाइट्रोजन फिक्सर सेट एक्टीनोमाइसीट्स फास्फेट और हाइटोन साइटोकिनिन ऑक्शंस गिब्रेलिक आदि वृक्ष स्प्रे के रूप में इस्तेमाल मेट्रों और माइक्रोन्यूट्रिएंट के साथ घुलनशील नाइट्रोजन फास्फोरस और पोटाश से अधिकार रूप में बारिश के पानी का संग्रहण और मुर्गी पालन में मछली पालन से होने वाले फायदों के बारे में बताया.

यह भी पढ़ें: टिकट के लिए कहा तो आग बबूला हुआ पुलिसकर्मी, बस कंडक्टर के साथ की अभद्रता... वीडियो वायरल

डॉक्टर आदित्यनाथ ने जैविक खेती के फायदे और इसके प्रकार के बारे में जानकारी दी. संस्था के कुलपति डॉ. अशोक कुमार और विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. एसएल सिहाग ने संकाय के सभी प्राध्यापक और विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए साधुवाद के साथ ही बधाई दी. वहीं हिमांशु मीणा को प्रथम तरुण मीणा को द्वितीय और मोहित मीणा को तृतीय स्थान पर पारितोषिक कर उनका उत्साहवर्धन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.