मनोहरथाना/झालावाड़. कहते हैं कि जब कुछ पाने की ख्वाहिश हो तो समुंदर भी छोटा पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ आलम झालावाड़ जिले के समरोल,भूलनखेड़ी विद्यालय देहात के गुराडखेड़ा गांव का है, जहां शिक्षा ग्रहण करने के लिए नन्हें मुन्हें मासूम बच्चे जान हथेली पर रखकर नदी को पर कर रहे हैं. दरअसल गुराडखेड़ा गांव ,परवन नदी के एक तरफ बसा हुआ है. इस गांव के लोगों को बाजार हो या स्कूल नदी पार करके ही जाना होता है. स्कूल जाने वाले नौनिहाल भी नाव पर सवार होकर स्कूल पहुंचते हैं, जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है. हालांकि बताया जाता है कि कई बार नाव पलटने की घटना हुई और मल्लाह ने इन बच्चों को बचाया है. लेकिन कोई सड़क या पुल न होने से बच्चे मजबूरन खतरे को दरकिनार कर अपनी मंजिल की तरफ बढ़ते हैं.
नहीं सुन रहे अधिकारी:
ग्रामीण और स्कूल के अध्यापक कहते हैं कि कई बार अधिकारियों को इस विकट समस्या के बारे में बताया और अधिकारियों से मिन्नत-मुरादे भी की लेकिन कुछ नहीं हुआ. मुख्यमंत्री तक को फैक्स कर पुल निर्माण की मांग की लेकिन कुछ नहीं हुआ.
डर और सांसत में जी रहे हैं परिजन:
आदिवासी समाज के यह बच्चे स्कूल पढ़ने के लिए जाते हैं और शिक्षा प्राप्त करके कुछ बनने का ख्वाब देख रहे हैं. परंतु जब स्कूल की ओर जाते हैं तो मां-बाप के कलेजा दर्द से कांप उठता है. बेटी भी स्कूल जा रही हैं क्या वापस सकुशल लौट कर आएगी. इस बात की कोई गारंटी नहीं है. ऐसे में मां बाप टकटकी लगाए हुए परवन नदी के उस छोर पर टकटकी लगाए हुए बैठे रहते हैं. मां-बाप इंतजार करते रहते हैं अब आएगी मेरी लाड़ली बिटिया स्कूल से नदी के मझधार में गुजरती हुई. नाव में सवार होकर जान जोखिम से बचते हुए.
क्या यही है 'शिक्षा का सबको है अधिकार':
इन बच्चों का भगवान ही एक सहारा है मजबूरी भी है. जाए तो कहां जाए पढ़ना तो जरूरी है. एक तरफ सरकार कह रही है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, शिक्षा का सबको है अधिकार, परंतु जमीनी हकीकत छुप नहीं सकती. यहां के लोग ये हकीकत बयां करते डरते और घबराते हैं. हाथ में जान हथेली में लेकर इस मझधार में बैठकर उस पार जाते हैं.
बोर्ड परीक्षाओं में अंक भी कम आते हैं:
बता दें, कि झालावाड़ जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समरोल, और दूसरी ओर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भूलनखेड़ी दोनों विद्यालयों के दर्जनों बच्चे जोखिम भरा सफर को तय करके जान जोखिम में डालकर शिक्षा के मंदिर में पहुंचते हैं. सर्दी हो या गर्मी बारिश ही क्यों ना हो स्कूल तो जाना है. कहीं कई बार तेज बारिश या नदी उफान पर होती है उस दिन बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. उस दिन शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. हालत यह है कि जोखिम भरी पढ़ाई करने के बाद भी ये मासूम बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. बच्चों के बोर्ड परीक्षाओं में अंक भी कम आते हैं.
क्या कहता है विद्यालय स्टाफ:
विद्यालय स्टाफ बताता है कि छुट्टी होने के बाद इन बच्चों को नाव में बिठाकर दूसरे किनारे पर छोड़ने के लिए हम साथ में जाते हैं, नाव को यह नन्हें छोटे-छोटे बच्चे खुद स्वयं चलाकर लेकर जाते हैं. आपको बता दें कि विद्यालय के आसपास बनी वॉल बाउंड्री क्षतिग्रस्त है. कई जगह से टूट कर गिर गई है जिसके कारण पास के नाले से जहरीले जीव जंतु विद्यालय में प्रवेश कर जाते हैं. वहीं दूसरी ओर 12वीं कक्षा के विद्यालय के आसपास अभी तक वाल बाउंड्री नहीं बनी जिसके कारण आसपास के जानवर विद्यालय में प्रवेश कर जाते हैं. आदिवासी भील समाज के यह लोग अपने बच्चों को भले ही स्कूल भेज रहे हो लेकिन डर और परेशानियों के बीच जी रहे हैं. और कुछ लोग तो अब अपने बच्चों को लेकर पलायन भी कर रहे हैं.