ETV Bharat / state

जयपुर: अमरसर पुलिस थाने के बाहर लोग बैठे धरने पर, लापता युवक के मामले में कार्रवाई की मांग - strike at amarsar police station

जयपुर के अमरसर में कानपुरा गांव में एक युवक के लापता होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी. जिस पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है. जिसे लेकर राडावास सरपंच अमर सिंह की अगुवाई में आक्रोशित ग्रामीण पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं और लापता युवक के मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज
अमरसर पुलिस थाने के बाहर लोग बैठे धरने पर
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 8:18 PM IST

जयपुर. प्रदेश के अमरसर थाने के बाहर लोग पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर धरने पर बैठ गए हैं. साथ ही स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके के कानपुरा गांव में एक युवक के लापता होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी.

जिस पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को सैकड़ों लोग पुलिस थाने पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों की ओर से जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया. राडावास सरपंच अमरसिंह की अगुवाई में आक्रोशित ग्रामीण पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और लापता युवक के मामले में कार्रवाई करने की मांग की. राडावास सरपंच अमर सिंह ने बताया कि कानपुरा निवासी रमेश स्वामी बुधवार को अपने घर से लापता हो गया था. जिसके बाद गुरुवार को पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने अभी तक इस पूरे मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है.

पढ़ें: भीलवाड़ाः पूर्व मंत्री स्वर्गीय प्रमोद महाजन की जन्म जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित...

थाना अधिकारी संजय वर्मा पर भी लापरवाही के आरोप लगाए हैं. मामले की सूचना मिलने पर शाहपुरा डिप्टी सुरेंद्र कृष्णिया भी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश करने के प्रयास चल रहे हैं. साथ ही पुलिस थाने में सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई है, लोग कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं.

जयपुर. प्रदेश के अमरसर थाने के बाहर लोग पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर धरने पर बैठ गए हैं. साथ ही स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके के कानपुरा गांव में एक युवक के लापता होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी.

जिस पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को सैकड़ों लोग पुलिस थाने पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों की ओर से जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया. राडावास सरपंच अमरसिंह की अगुवाई में आक्रोशित ग्रामीण पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और लापता युवक के मामले में कार्रवाई करने की मांग की. राडावास सरपंच अमर सिंह ने बताया कि कानपुरा निवासी रमेश स्वामी बुधवार को अपने घर से लापता हो गया था. जिसके बाद गुरुवार को पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने अभी तक इस पूरे मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है.

पढ़ें: भीलवाड़ाः पूर्व मंत्री स्वर्गीय प्रमोद महाजन की जन्म जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित...

थाना अधिकारी संजय वर्मा पर भी लापरवाही के आरोप लगाए हैं. मामले की सूचना मिलने पर शाहपुरा डिप्टी सुरेंद्र कृष्णिया भी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश करने के प्रयास चल रहे हैं. साथ ही पुलिस थाने में सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई है, लोग कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.