जयपुर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं की परीक्षा का आयोजन 16 मार्च से शुरू हो रहा है. पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा होनी है. इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 6 हजार 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनपर 10 लाख 68 हजार 383 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा में पेपर लीक का कोई मामला न आए इसलिए पेपर्स को परीक्षा केंद्र के नजदीकी थानों पर पुलिस कस्टडी में रखवाया गया है. प्रदेश में 49 संवेदनशील और 24 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र भी हैं, जिन पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं.
बिना किसी व्यवधान होंगी परीक्षाएं : 16 मार्च से 11 अप्रैल तक चलने वाली 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने छात्रों को कुशलतापूर्वक परीक्षा में बैठने और सफल होने की कामना की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा बहुत स्मूथली होंगी. सभी जिला कलेक्टर और एसपी को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में हिदायत दी गई कि बोर्ड की परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से और बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराया जाए.
पढ़ें. RBSE Exam: बोर्ड ने सुरक्षा व्यवस्था पर दिया विशेष जोर, रहेंगे ये इंतजाम
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राजेंद्र शर्मा ने बताया कि जयपुर जिला पूरे राजस्थान को लीड करता है. राजस्थान के छोटे 5-6 जिलों के बराबर अकेला जयपुर जिला है. बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर पूरे सिस्टमैटिक और रणनीति से काम किया जा रहा है. यहां 571 सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें से 129 निजी और 442 सरकारी सेंटर बनाए गए हैं.
माध्यमिक परीक्षा में 1 लाख 14 हजार 567 विद्यार्थी बैठेंगे. सभी परीक्षा केंद्रों के पेपर बीते दिनों डिस्ट्रीब्यूट कर दिए गए थे और उन्हें नजदीकी थाने में रखवाया गया है. इसके अलावा दस सेंटर सुपरिटेंडेंट लगाए गए हैं. सरकारी वीक्षक अप्वॉइंट किए गए हैं. वहीं जयपुर जिले के लिए 9 फ्लाइंग टीमें बनाई गई हैं, जो जिलेभर में मॉनिटरिंग का काम करेंगी.
लिखने में अक्षम छात्रों को मिल सकेगा राइटर : बोर्ड के नियमानुसार जो बच्चे किसी कारण से (सीडब्ल्यूएसएन -चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स) लिखित परीक्षा देने के काबिल नहीं है, उनके लिए अलग से राइटर की व्यवस्था का ऑप्शन है. जो संबंधित कक्षा से कम पढ़े हुए हों. उनके लिए अलग से कमरे की व्यवस्था करते हुए अलग वीक्षक भी लगाया जाता है.
छात्रों को इन बातों को रखना होगा ध्यान : परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी. ऐसे में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार तय समय के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. छात्रों को स्कूल यूनिफार्म और आईडी कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा. परीक्षा में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की अनुमति नहीं होगी. बोर्ड की ओर से निर्धारित स्टेशनरी आइटम के अलावा और कुछ शिक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे.