जयपुर. आईएएस की कमी से जूझ रहे राजस्थान को 10 नए आईएएस मिल गए हैं. हालांकि यह आईएएस आरएएस से प्रमोट होकर बने हैं , कार्मिक विभाग ने आज इन सभी 10 आरएसएस से आईएएस बने अधिकारियों के नोटिफिकेशन जारी किए. कार्मिक विभाग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार चित्रा गुप्ता , अतर सिंह नेहरा , आराधना सक्सेना, घनेन्द्र भान पचतुर्वेदी , करण सिंह , परमेश्वर लाल , महावीर वर्मा, विश्राम मीणा , ओपी बुनकर , के एल स्वामी आरएएस से आईएएस में प्रमोट हुए हैं.
हालांकि इन सभी की नियुक्ति को कोर्ट के फैसले के अधीन रखा गया है । दरअसल पिछले दिनों मुख्यसचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई थी जिसमे इन मानों का चयन किया गया था , प्रदेश को दस आईएएस मिलने से आईएएस की कमी से जूझ रही सरकार को थोड़ी राहत मिलेगी.