जयपुर. कोरोना के बाद बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास पर इफेक्ट हुए हैं. ऐसे में छात्रों के फिजिकल और मेंटल वैलनेस की दिशा में काम करते हुए एमएनआईटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट (MST-2023) आयोजित कराया जा रहा है. एमएनआईटी डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर महेश कुमार जाट ने बताया कि छात्र एकेडमिक्स के साथ-साथ फिजिकल एक्टिविटी में भी आगे बढ़ें, उसी दिशा में ये कदम उठाया गया है.
टूर्नामेंट में देशभर के कॉलेज और विश्वविद्यालयों के 18 टीमें शामिल होंगी, जिसमें गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़, यूपी, राजस्थान, आईटी कॉलेज, एनआईटी और आईआईआईटी कॉलेज भी पार्टिसिपेट कर रहे हैं. 10 खेलों की प्रतियोगिताओं में करीब 1000 खिलाड़ी भाग लेंगे. खास बात ये है कि छात्रों के साथ-साथ छात्राएं भी गेम्स में पार्टिसिपेट करेंगी. टूर्नामेंट में प्रतिभागियों के बीच 57 ट्रॉफी और 510 पदक जीतने की होड़ रहेगी.
पढे़ं : बीकानेर में फुटबॉल खेलते नजर आए PM मोदी और अडानी, धीरेंद्र शास्त्री बने आकर्षण का केंद्र
उन्होंने बताया कि कबड्डी, जिम टूर्नामेंट, शतरंज, फुटबॉल, क्रिकेट, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस जैसे खेलों के साथ-साथ हैप्पीनेस के लिए पारंपरिक खेलों में शुमार ठग ऑफ वॉर (रस्साकशी), डॉज बॉल, बॉक्स क्रिकेट और सितोलिया जैसे खेल भी खेले जाएंगे. इसके अलावा दो सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें एक दिन मोरू सपेरा डांस ग्रुप अपनी कला का प्रदर्शन करेगा.
वहीं, एक दिन एमएनआईटी की कल्चरल काउंसिल अपना प्रोग्राम पेश करेंगे. वहीं, स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ वीरेंद्र ने बताया कि इंजीनियर फिट नहीं होगा तो वो फील्ड वर्क नहीं कर पाएगा. ये छात्र भविष्य के इंजीनियर है. जिनके लिए फिट रहना बहुत जरूरी है. इसी को ध्यान में रखते हुए स्पोर्ट्स टूर्नामेंट करवाया जा रहा है. छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित भारतीय बास्केटबॉल खेल जगत से जुड़े रामकुमार गहलावत भी मौजूद रहेंगे.