जयपुर. राजधानी जयपुर के मानसरोवर स्थित वीटी रोड ग्राउंड पर रविवार को डेरा सच्चा सौदा की ओर से रूहानी सत्संग का आयोजन किया गया. महा परोपकार दिवस के उपलक्ष्य में पावन गुरुगद्दी की याद में इस सत्संग का आयोजन हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में लोग उमड़े. इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई. खास तौर पर युवा पीढ़ी को नशे व अन्य बुराइयों से दूर रहकर समाज सेवा से जुड़े रक्तदान, पौधरोपण, स्वच्छता का संदेश देने जैसे कार्यों में जुड़ने का आह्वान किया गया. इस आयोजन की तमाम व्यवस्थाएं सेवादारों की ओर से की गई थी.
सूरतगढ़ के पूर्व विधायक राजेंद्र भादू ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की ओर से समय-समय पर जनहित के कार्य करवाए जाते रहे हैं. उसी वजह से रविवार को आयोजित सत्संग में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. गुरुजी सर्व धर्म को साथ लेकर आगे बढ़ने और देश को एकजुट रखने का संदेश देते हैं. जयपुर के सत्संग में उमड़ी भीड़ उसी का नतीजा है.
इसे भी पढ़ें - Cleaning Campaign: डेरा सच्चा सौदा के लाखों सेवादार जुटेंगे जयपुर में, राजधानी को चमकाने का दावा
उन्होंने आगे बताया कि सूरतगढ़ इलाके में बड़ी संख्या में विकास कार्य गुरुजी की ओर से करवाए गए हैं. इसके अलावा श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ इलाके में भी विकास कार्य करवाए गए हैं. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी डेरा सच्चा सौदा की ओर से उल्लेखनीय कार्य करवाए गए हैं. डेरा सच्चा सौदा से जुड़े शिव कुमार इंसा ने बताया कि जयपुर में आयोजित सत्संग में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिसमें शक्ति प्रदर्शन जैसा कुछ नहीं रहा. सभी क्षेत्रों की संगत इस महीने को परोपकार दिवस के रूप में मनाती है. इसी क्रम में रविवार को जयपुर क्षेत्र की संगत का आयोजन किया गया, जिसमें लाखों की तादाद में लोग इकठ्ठा हुए.
आगे उन्होंने कहा कि यहां जो हजारों की संख्या में सेवादार लगे हैं. वे कार्यक्रम स्थल पर पहले ही पहुंच गए थे. खैर, डेरा सच्चा सौदा की संगत अपने आप में अनुशासित संगत है. सेवादारों का यह उद्देश्य होता है कि किसी को भी किसी प्रकार की समस्या न हो.