जयपुर. जिले के विराटनगर क्षेत्र में पावटा पंचायत समिति सभागार में कोरोना वायरस की संक्रमण की रोकथाम के लिए कोटपुतली उपखंड अधिकारी नानूराम सैनी की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों की विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में क्षेत्र के सभी विभागों से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
मीटिंग में बताया गया कि कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति जुखाम-खांसी से पीड़ित होता है तो उसके खांसने और छिकने से बेहद बारीक कण हवा में फैल जाते हैं. इन कणों से कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकता है. इसलिए संक्रमित व्यक्ति के नजदीक जाने पर ही कोरोना वायरस से स्वस्थ व्यक्ति संक्रमित हो सकता है. इसलिए भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की स्वास्थ्य संबंधित गाइडलाइन का पालन करना बेहद आवश्यक है.
पढ़ें: जालोर : CORONA के मद्देनजर चिकित्सा विभाग सतर्क, निजी अस्पतालों से की सहयोग की अपील
मीटिंग में उपखंड अधिकारी नानूराम सैनी ने सभी विदेश से आए हुए व्यक्तियों से अपील की है कि वो भारत सरकार के स्वास्थ्य मानकों का पालन करते हुए आइसोलेशन संबंधित सभी प्रक्रियाओं का पालन करें और अपने निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र के लगातार संपर्क में रहे. इससे स्वास्थ्य संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या पर उसका निदान तुरंत हो सकेगा. साथ ही उपखंड क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों को भी निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत संक्रमण रहित करने के लिए लगातार दवा का छिड़काव किया जा रहा है.
वहीं, पावटा तहसीलदार अभिषेक सिंह ने बताया कि क्षेत्र में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर औऱ लाइब्रेरी आगामी आदेश तक बंद रहेंगे. साथ ही धारा 144 लागू होने पर सभी प्रकार के कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे.