ETV Bharat / state

जयपुर: वैक्सीनेशन में चौमूं के कुछ लोगों को मिल रहा VIP ट्रीटमेंट - बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा

चौमूं कस्बे में रसूखदार लोगों को वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ रसूखदारों के घर पहुंचकर एक व्यक्ति को वैक्सीन लगाता नजर आ रहा है. जिसको देखते हुए बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार से इस पूरे मामले में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

rajasthan news  Jaipur Chaumun news
वैक्सीनेशन में चौमूं के कुछ लोगों को मिल रहा VIP ट्रीटमेंट
author img

By

Published : May 28, 2021, 7:51 PM IST

चौमूं (जयपुर). राजधानी के चौमूं कस्बे में रसूखदार लोगों को वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है. जिसका सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में दिख रही है. एक तरफ वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए आने वाले लोगों की लंबी कतार लगी रहती है. घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है फिर भी वैक्सीन लग जाए इस बात की कोई गारंटी नहीं है.

दूसरी तरफ यह तस्वीरें चौमूं के रसूखदार परिवार की है. जहां मुख्यमंत्री से ज्यादा वीआईपी ट्रीटमेंट इन परिवारों को दिया जा रहा है. बता दें कि चौमूं अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ रसूखदारों के घर पहुंचकर एक व्यक्ति को वैक्सीन लगाता नजर आ रहा है.

पढ़ें: पाक विस्थापितों को लेकर आमने सामने 'मोदी और गहलोत' सरकार...जानें क्या है पूरा मामला?

वैक्सीन की यह तस्वीरें व्हाट्सएप के स्टेटस पर लगाई गई है. बाद में डिलीट कर दी गई. इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब वे वैक्सीनेशन सेंटर पर गए, तब लोगों ने इस तरह के भेदभाव करने के आरोप भी लगाए थे. लेकिन उस समय उन्होंने गंभीरता से नहीं लिए.

यह तस्वीरें वायरल होने के बाद विधायक ने भी यह बात स्वीकार की है कि वाकई कुछ लोग कर्मचारियों की मिलीभगत से वीआईपी ट्रीटमेंट ले रहे हैं. एक तरफ जहां घंटों कतार में खड़े रहने वाले लोगों को वैक्सीन नहीं मिल रही है. रामलाल शर्मा ने सरकार से इस पूरे मामले में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

चौमूं में गंदे पानी की सप्लाई..

जयपुर के चौमूं उपखंड में जहां एक तरफ पानी की किल्लत है. दूसरी तरफ गंदे पानी की सप्लाई बीमारियों को न्यौता दे रही है. गोविंदगढ़ इलाके के आलीसर गांव में पिछले 3 दिन से लगातार गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. इसके चलते शुक्रवार को ग्रामीण आक्रोशित हो गए और भीड़ जमा हो गई. वहीं सूचना पर हस्तेड़ा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. इधर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को भी मौके पर बुलाया गया और पानी के सैंपल लिए गए.

चौमूं (जयपुर). राजधानी के चौमूं कस्बे में रसूखदार लोगों को वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है. जिसका सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में दिख रही है. एक तरफ वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए आने वाले लोगों की लंबी कतार लगी रहती है. घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है फिर भी वैक्सीन लग जाए इस बात की कोई गारंटी नहीं है.

दूसरी तरफ यह तस्वीरें चौमूं के रसूखदार परिवार की है. जहां मुख्यमंत्री से ज्यादा वीआईपी ट्रीटमेंट इन परिवारों को दिया जा रहा है. बता दें कि चौमूं अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ रसूखदारों के घर पहुंचकर एक व्यक्ति को वैक्सीन लगाता नजर आ रहा है.

पढ़ें: पाक विस्थापितों को लेकर आमने सामने 'मोदी और गहलोत' सरकार...जानें क्या है पूरा मामला?

वैक्सीन की यह तस्वीरें व्हाट्सएप के स्टेटस पर लगाई गई है. बाद में डिलीट कर दी गई. इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब वे वैक्सीनेशन सेंटर पर गए, तब लोगों ने इस तरह के भेदभाव करने के आरोप भी लगाए थे. लेकिन उस समय उन्होंने गंभीरता से नहीं लिए.

यह तस्वीरें वायरल होने के बाद विधायक ने भी यह बात स्वीकार की है कि वाकई कुछ लोग कर्मचारियों की मिलीभगत से वीआईपी ट्रीटमेंट ले रहे हैं. एक तरफ जहां घंटों कतार में खड़े रहने वाले लोगों को वैक्सीन नहीं मिल रही है. रामलाल शर्मा ने सरकार से इस पूरे मामले में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

चौमूं में गंदे पानी की सप्लाई..

जयपुर के चौमूं उपखंड में जहां एक तरफ पानी की किल्लत है. दूसरी तरफ गंदे पानी की सप्लाई बीमारियों को न्यौता दे रही है. गोविंदगढ़ इलाके के आलीसर गांव में पिछले 3 दिन से लगातार गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. इसके चलते शुक्रवार को ग्रामीण आक्रोशित हो गए और भीड़ जमा हो गई. वहीं सूचना पर हस्तेड़ा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. इधर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को भी मौके पर बुलाया गया और पानी के सैंपल लिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.