जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल में हर दिन करीब 10 से 12 हजार मरीज अपना इलाज कराने पहुंचते हैं. जिसकी वजह से OPD काउंटर्स और चिकित्सकों कि चैंबर के बाहर लंबी लाइनें देखने को मिलती हैं. इसके समाधान के लिए करीब 3 साल पहले अस्पताल में एक ऐप लॉन्च की गई थी, लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव में अभी भी मरीजों को इसकी जानकारी नहीं है.
दरअसल, इस ऐप के जरिए सवाई मानसिंह अस्पताल से जुड़ी सभी जानकारियां आप मोबाइल पर देख सकते हैं. इस ऐप में हर दिन चिकित्सक और ओपीडी की जानकारी, किस दिन कौन सा डॉक्टर ओपीडी में मौजूद रहेगा, इलाज के लिए डॉक्टर अप्वॉइंटमेंट समेत सभी ऑप्शन ऐप में मौजूद हैं. सबसे बड़ी बात ये है की अस्पताल में होने वाली जांच रिपोर्ट भी आप इसी ऐप के माध्यम से देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
बता दें, 3 साल पहले इस ऐप को बनाया गया था. लेकिन, मौजूदा हालात की बात करें तो 50 से 100 के बीच में ही अप्वॉइंटमेंट फिलहाल बुक हो रहे हैं और इसका फायदा मरीजों को नहीं मिल पा रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण है ऐप तो बनाई गई, लेकिन इसका प्रचार-प्रसार नहीं किया गया.
अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर डी एस मीणा का कहना है कि मरीजों को इलाज में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए ऐप बनाई गई. लेकिन, बहुत कम लोग इसका उपयोग कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने माना कि प्रचार-प्रसार नहीं होना इसका भी एक कारण है. उन्होंने बताया कि मोबाइल के ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकता है. अस्पताल भी कोशिश कर रहा है कि मरीजों को अधिक से अधिक इसकी जानकारी मिल सके. अस्पताल में हर दिन हजारों की संख्या में लोग अपना इलाज कराने पहुंचते हैं और अगर ऐसे में एप का फायदा उठाया जाए तो ओपीडी में लगने वाली लंबी लंबी लाइन से निजात पाया जा सकता है.