जयपुर. हौसला बुलंद हो तो कुछ भी असंभव नहीं है. लक्ष्य हासिल करने की जिद ठान ली जाए तो सफलता अवश्य मिल ही जाती है, यह कहना है कि चंदवाजी निवासी छात्रा शालू कुमारी का जिसने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं विज्ञान वर्ग की परीक्षा के परिणाम में 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है. शालू को जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने छात्रा को फोन कर बधाई दी है.
बचपन से ही मेधावी रही छात्रा शालू ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक लाकर अपनी प्रतिभा दर्शा दी थी. 3 भाई बहनों में दूसरे नम्बर की शालू ने इस बार मेरिट लिस्ट में अपना नाम लाने की जिद ठान ली थी और अपने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए रोजाना करीब 6-7 घंटे नियमित अध्ययन करती थी.
परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद शालू के मेरिट में आने की सूचना मिली तो क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई. शिक्षक और पड़ोसियों ने छात्रा का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी. शालू की इस उपलब्धि पर परिजन और शिक्षक गर्व महसूस कर रहे हैं. देश और समाज सेवा का जज्बा रखने वाली शालू आगे चलकर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है. छात्रा शालू ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों और श्याम विद्यापीठ के निदेशक बीएस यादव और अन्य शिक्षकों को देती है.
पढ़ें- 12वीं के विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित, 91.96 फीसदी रहा परिणाम, बेटियों ने मारी बाजी
शालू का कहना है कि सफलता हासिल करने के लिए लक्ष्य का होना जरूरी है और जब भी पढ़ो एकाग्र होकर पढ़ो. गार्डनिंग का शौक रखने वाली शालू बैडमिंटन भी खेलती हैं. शालू के पिता अतरसिंह मानपुरा रीको क्षेत्र में फेक्ट्री संचालक है और माता गृहणी हैं. शालू के मेरिट में आने के बाद श्री श्याम विद्यापीठ स्कूल में निदेशक बीएस यादव के नेतृत्व में सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमे स्टूडेंट्स का माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया.