ETV Bharat / state

जयपुर: शाहपुरा थाना पुलिस ने की 30 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त - 30 लाख रुपये अंग्रेजी शराब जब्त

जयपुर के शाहपुरा में ऑपरेशन हाइवे पर अवैध रूप से एक ट्रक में तस्करी कर ले जा रही अंग्रेजी शराब के 360 कार्टन को जब्त किया गया है. साथ ही पुलिस की ओर से ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि हरियाणा निर्मित शराब गुजरात ले जानी थी.

राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज, jaipur news, rajasthan news
शाहपुरा में 30 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 6:03 PM IST

शाहपुरा (जयपुर). जिले के शाहपुरा थाना पुलिस की ओर से ऑपरेशन हाइवे के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अलवर तिराहे के पास अवैध रूप से एक ट्रक में तस्करी कर ले जा रही अंग्रेजी शराब के 360 कार्टून जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं गिरफ्तार किया गया आरोपी कश्मीर सिंह पंजाब के मुक्तसर थाना इलाके के सोनेवाला का रहने वाला है. साथ ही जब्त शराब की बाजार कीमत तकरीबन 30 लाख रुपये बताई जा रही है.

शाहपुरा में 30 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त

बता दें कि आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए ट्रक का नंबर प्लेट बार-बार बदल रहा था. साथ ही वह चावल की भूसी के कट्टो के नीचे शराब के कार्टून छुपा रखा था. कोटपुतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुंवार कस्वां ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध रूप से शराब परिवहन व डोडा पोस्त पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया हुआ है.

इस अभियान के तहत सभी सेक्टर प्रभारियों को सख्त नाकाबंदी व तलाशी अभियान के निर्देश दिए गए हैं. इसी के तहत डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया के सुपरविजन में शाहपुरा थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में एएसआई रामपाल, कांस्टेबल महेंद्र, रामावतार, प्रेमप्रकाश, सूरजमल, राकेश, राजेश, बबलेश, सुभाष व अन्य पुलिसकर्मियों की एक टीम ने अलवर तिराहे के पास नाकाबंदी की.

पढ़ें: कोटा: एसीबी के राडार पर आरएएस अधिकारी, दो दलालों पर दर्ज हुआ रिश्वत मांगने का मुकदमा

इस दौरान जयपुर की ओर जा रहे ट्रक को संदेह के आधार पर रुकवाया गया. जिसके बाद ट्रक को चेक करने पर उसमें हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 360 कार्टन भरे मिले. जिसके बाद पुलिस ने उसे जब्त कर थाने ले आई. जहां पर अवैध शराब को जब्त कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी गई है. जिसपर पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि हरियाणा निर्मित शराब गुजरात ले जाई जा रही थी.

शाहपुरा (जयपुर). जिले के शाहपुरा थाना पुलिस की ओर से ऑपरेशन हाइवे के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अलवर तिराहे के पास अवैध रूप से एक ट्रक में तस्करी कर ले जा रही अंग्रेजी शराब के 360 कार्टून जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं गिरफ्तार किया गया आरोपी कश्मीर सिंह पंजाब के मुक्तसर थाना इलाके के सोनेवाला का रहने वाला है. साथ ही जब्त शराब की बाजार कीमत तकरीबन 30 लाख रुपये बताई जा रही है.

शाहपुरा में 30 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त

बता दें कि आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए ट्रक का नंबर प्लेट बार-बार बदल रहा था. साथ ही वह चावल की भूसी के कट्टो के नीचे शराब के कार्टून छुपा रखा था. कोटपुतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुंवार कस्वां ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध रूप से शराब परिवहन व डोडा पोस्त पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया हुआ है.

इस अभियान के तहत सभी सेक्टर प्रभारियों को सख्त नाकाबंदी व तलाशी अभियान के निर्देश दिए गए हैं. इसी के तहत डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया के सुपरविजन में शाहपुरा थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में एएसआई रामपाल, कांस्टेबल महेंद्र, रामावतार, प्रेमप्रकाश, सूरजमल, राकेश, राजेश, बबलेश, सुभाष व अन्य पुलिसकर्मियों की एक टीम ने अलवर तिराहे के पास नाकाबंदी की.

पढ़ें: कोटा: एसीबी के राडार पर आरएएस अधिकारी, दो दलालों पर दर्ज हुआ रिश्वत मांगने का मुकदमा

इस दौरान जयपुर की ओर जा रहे ट्रक को संदेह के आधार पर रुकवाया गया. जिसके बाद ट्रक को चेक करने पर उसमें हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 360 कार्टन भरे मिले. जिसके बाद पुलिस ने उसे जब्त कर थाने ले आई. जहां पर अवैध शराब को जब्त कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी गई है. जिसपर पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि हरियाणा निर्मित शराब गुजरात ले जाई जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.