जयपुर. राजधानी के डॉक्टर्स ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टर्स की टीम ने 61 वर्षीय महिला की सर्जरी कर उसके पेट से 30 सेमी लंबी, 28 सेमी चौड़ी और 16 सेमी मोटी गांठ निकाली. तीन घंटे चली इस सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और ऑपरेशन के दूसरे दिन से ही चल फिर रही है. साथ ही बताया गया कि महिला के पेट से निकला ट्यूमर आमतौर पर होने वाले ट्यूमर से आठ गुना बड़ा था.
चिकित्सकों ने किया चमत्कार : चित्तौड़गढ़ की रहने वाली महिला के पेट में 7.3 किलो का ट्यूमर था, जिसकी वजह से बीते छह माह से उसे बार-बार बुखार और भूख नहीं लगने की समस्या हो रही थी. सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. प्रशांत शर्मा ने बताया, ''महिला ने पहले अपने गृह जिले चितौड़ और फिर उदयपुर के एक अस्पताल में दिखाया था. उसके बाद वो जयपुर के भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल पहुंची, जहां जांच में महिला के पेट मे गांठ होने की जानकारी मिली. ऐसे में ऑपरेशन कर उसके पेट से गांठ को निकाला गया.'' डॉ. शर्मा ने बताया, ''आमतौर पर ऑपरेट होने वाले ट्यूमर का साइज 2 से 8 सेमी होता है, लेकिन ये गांठ 30 सेमी लंबी, 28 सेमी चौड़ी और 16 सेमी मोटी थी.''
इसे भी पढ़ें - महिला ने की सिर दर्द की शिकायत...जांच करने पर निकला ट्यूमर, चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर निकाला
डॉ. शर्मा ने आगे बताया, ''ट्यूमर के आकार और वजन की वजह से मरीज के ऑपरेशन में कई चुनौतियां थी, जिसमें सबसे बड़ी चुनौती थी ट्यूमर के फटने की. ऐसे में तमाम सावधानियों के तहत महिला का ऑपरेशन किया गया और इसमें उनके साथ ऑपरेशन के दौरान मौजूद रही डॉक्टर्स की टीम, एनिस्थियोलॉजिस्ट व नर्सिंग स्टाफ ने अहम योगदान दिया.''
डॉक्टर ने दी ये सलाह : डॉ. शर्मा ने बताया, ''गलत जीवन शैली और खान-पान के कारण पेट के निचले हिस्से का आकार उम्र के साथ तेजी से बढ़ता है. खासकर महिलाओं में ये समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. यही कारण है कि पेट में बढ़ता ट्यूमर भी मरीज और उसके परिजनों को मोटापा लगता है. ऐसे में उन्होंने सलाह दी कि 40 की उम्र के बाद डॉक्टर्स के परामर्श से हर साल बॉडी चैकअप कराए, ताकि शरीर में किसी भी तरह की बीमारी को बढ़ने से रोका जा सके.