जयपुर/ओडिशा: पति की तलाश में करीब 2000 किलोमीटर का सफर तय कर भीलवाड़ा की ये महिला केन्द्रपाड़ा के कलेक्टर ऑफिस धरना देने पहुंची. शिकायत पति सरोज के खिलाफ है जिसने इसे धोखा दिया है. महिला का आरोप है कि पति उसे मझधार में छोड़ फरार है ( Cheated By Husband) और उसे ढूंढते हुए ही वो यहां आई है. महिला की शिकायत पर पट्टामुंडई पुलिस स्टेशन ने प्लंबर सरोज स्वांई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
प्यार हुआ फिर ब्याह: पुलिस के मुताबिक महिला की गर्भावस्था को देखते हुए उसे सुधार गृह के सुपुर्द किया गया है, जिससे सेफ डिलीवरी कराई जा सके (Pregnant Bhilwara woman reaches Orissa). वहीं पीड़ित का कहना है कि अब उसे इंसाफ चाहिए. वो अपना सब कुछ हार कर यहां पहुंची. उसने बताया कि आरोपी जब भीलवाड़ा में था तो दोनों को प्यार हुआ. इसके बाद उन्होंने मंदिर में शादी भी कर ली.
2 बार कराया अबॉर्शन: शादी के बाद महिला को विश्वास हो चला कि सरोज उसका साथ हमेशा हर कदम पर निभाएगा. पीड़िता को पहला धक्का तब पहुंचा जब आरोपी ने उसके पहले अजन्मे बच्चे को जाया करा दिया. वो फिर गर्भवती हुई तो दोबारा बहला फुसलाकर अबॉर्शन करा दिया. वादा किया कि वो ओडिशा अपने घर उसे लेकर जाएगा. वो वादा अधूरा ही रहा. पत्नी तीसरी बार गर्भवती हुई तो धोखेबाज पति मझधार में छोड़कर फरार हो गया.
पढ़ें-55 साल की महिला अफसर फंस गई 30 वर्षीय युवक के झांसे में, शादी कर ली, अब धोखाधड़ी की कराई FIR
ये भी पढ़ें-Murder in Jamwa Ramgarh: पति ने कुल्हाड़ी से काट डाला, 7 महीने पहले हुई थी शादी
धोखेबाज के घर पहुंची महिला: किसी भी तरह पति को तलाशते महिला केन्द्रपाड़ा के पंतुरी गांव पहुंची. घरवालों संग रही. उन्होंने भी चलता कर दिया. कहा बेटा तुमसे मिलेगा. किसी तरह सरोज मिला तो फिर उसने बहाने से गांव से दूर एक फ्लैट किराए पर लेकर साथ में रहना शुरू किया.
पहचान ले फरार: महिला फिर बेफिक्र हो गई. उसे लगा कुछ दिन की गलतफहमी थी और अब सब ठीक होगा. लेकिन इस बार सरोज शायद पूरी प्लानिंग के साथ तैयार था. उसने चुपके से पीड़िता का आधार कार्ड, पहचान पत्र, मोबाइल सब कुछ अपने कब्जे में कर लिया. बस स्टैंड पर छोड़ फिर फरार हो गया.
अकेली है पीड़िता: 7 माह की गर्भवती जाए तो कहां जाए. मां बाप हैं नहीं. भीलवाड़ा में भाई भाभी हैं, जिन्होंने सख्त हिदायत दी है कि अगर आई तो जिंदा जला देंगे. अब जिसके साथ भागी है उसके साथ ही जीवन बीता.
पूछे जलते सवाल: पति के बदले अंदाज को देख महिला ने पुलिस से गुहार लगाई. यहां कोई सुनवाई नहीं हुई तो फिर कलेक्टर साहब के दर पर जा बैठी. उम्मीद के साथ विश्वास है कि इंसाफ अब मिलेगा. ये पूछने पर कि अब क्या चाहती है तो कहती है- कुछ नहीं. सिर्फ यही पूछना चाहती हूं कि मैंने तो उसे चाहा, उसका भला चाहा फिर उसने इतनी घिनौनी और घटिया हरकत मेरे साथ क्यों की?