फागी (जयपुर). उपखंड क्षेत्र की कक्षा 8वीं की छात्रा सविता बैरवा का इंस्पायर्ड रिसर्च के लिए विज्ञान की खोज का नवाचार अभिनव योजना में चयन हो गया. सविता, विवेकानंद आदर्श विद्या मंदिर की कक्षा 8 की छात्रा है. सविता के चयन पर स्थानीय सरपंच सावित्री देवी बैरवा ने स्मृति चिन्ह देकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया. होनहार छात्रा सविता को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की ओर से 10 हजार रुपए की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा.
पढ़ेंः हनुमानगढ़ के इस हनुमान को सरकारी 'संजीवनी' का इंतजार, खराब हैं दोनों किडनी
गौरतलब है कि इसी सत्र में स्थानीय विद्यालय के राहुल चौधरी पुत्र श्रीराम चौधरी और आशीष चौधरी पुत्र बंशीलाल चौधरी का राजस्थान स्काउट बालचर आवासीय विद्यालय(सैनिक विद्यालय) जगतपुरा में चयन हुआ है. जिनको ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश कुंतल और स्काउट गाइड स्थानीय संघ सहायक कमिश्नर अमित कुमार मीणा की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, फागी रमेश कुंतल ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि मुझे गर्व है कि ग्रामीण क्षेत्र में संचालित विद्यालय हर प्रतियोगी क्षेत्र में अग्रणी रहकर ब्लॉक का नाम रोशन किया. साथ ही डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करके पूर्णरूप से ऑनलाइन और सुसज्जित है.
पढ़ेंः झालावाड़ के इस मंदिर की नींव में भरा गया 11 हजार लीटर दूध, टैंकरों में भरकर लाए श्रद्धालू
मैं स्कूल की कार्य प्रणाली को देखकर गौरवान्वित महसूस करता हूं. संस्था प्रधान सीताराम प्रजापत ने बताया कि स्थानीय विद्यालय ने पूर्व में भी विज्ञान के क्षेत्र में विद्यालय के छात्र राजेंद्र गुर्जर हनुमान बराला को इंस्पायर्ड अवॉर्ड मिल चुका था. विद्यालय ने नवोदय विद्यालय और अन्य प्रतियोगी विद्यालयों में कई बच्चों का चयन करवाया है. इस मौके पर समाजसेवी उदाराम बैरवा, बनवारीलाल स्वामी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.