जयपुर. एक ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर चुकी है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी इस यात्रा को लेकर लगातार हमलावर है. भाजपा गहलोत सरकार की चौथी वर्षगांठ के दौरान जन आक्रोश यात्रा के साथ ही राहुल गांधी को भी घेरने की प्लानिंग कर रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को राजनीतिक पर्यटन कहा है. उन्होंने सवाल किया है कि राजस्थान की जनता को अपराधों से मुक्ति कब दिलाया जाएगा.
पूनिया का पहला सवाल : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान के जनहित के मुद्दों को (Satish poonia Questions Rahul Gandhi) लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से 18 दिन में 18 सवाल करूंगा. पहला सवाल यह है कि राहुल गांधी पावणे की तरह पधारे हैं. क्या राजस्थान के किसानों के लिए कोई सौगात लेकर आए हैं. क्या कर्जमाफी का वादा पूरा करेंगे? राहुल गांधी राजनीतिक पर्यटन के लिए राजस्थान आए हैं.
पूनिया का दूसरा सवाल है : प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से दूसरा सवाल (Poonia Second Question to Rahul Gandhi) पूछा है. पूनिया ने दिल्ली से वीडियो संदेश को ट्वीट करके पूछा कि राजनीतिक पर्यटन पर आए राहुल गांधी राजस्थान की जनता को अपराधों से मुक्ति कब दिलाएंगे? सतीश पूनिया ने पूछा कि राजस्थान जैसा शांतिपूर्ण प्रदेश अपराधों की आग में झुलस रहा है. 8 लाख 31 हजार मुकदमें इसकी एक बानगी है.
पूनिया ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ सर्वाधिक 37 फीसदी अपराध हो रहे हैं. अनुसूचित जाति के खिलाफ 27 फीसदी और अनुसूचित जनजाति के खिलाफ 28 फीसदी अपराध हो रहे हैं. सतीश पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी कहती हैं कि लड़की हूं लड़ सकती हूं तो यहां की लड़कियों के लिए लड़ने वो कब आएंगी? पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी राजस्थान की जनता को न्याय कब दिलाएंगे ये उन पर सवाल है.
18 दिन 18 सवाल : भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में 18 दिन रहेगी. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Poonia 18 Questions on Bharat Jodo Yatra) ने हर दिन राहुल गांधी से अलग-अलग 18 सवाल पूछने की रणनीति बनाई है. भारत जोड़ो यात्रा के पहले दिन सोमवार को भाजपा ने किसान कर्ज माफी को लेकर सवाल पूछा था. पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी ने साल 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कई जनसभाओं में यह सब्जबाग दिखाया था कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो राजस्थान के किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे. राहुल ने कहा था कि मैं 1 से 10 तक गिनती गिनूंगा, कर्जा माफ हो जाएगा. कर्जा नहीं किसान का खेत साफ हो गया, उसकी जेब साफ हो गई. हजारों किसानों की जमीनें नीलाम हो गईं. कई किसानों को आत्महत्या पर मजबूर होना पड़ा. राहुल इसका जवाब दें.
पढ़ें. Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने मोदी समर्थकों को दिया फ्लाइंग किस
राजेंद्र राठौड़ ने उठाया खर्चे पर सवाल : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर हो रहे खर्चे को लेकर बीजेपी ने प्रदेश की गहलोत सरकार को निशाने पर लिया है. उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने यात्रा के दूसरे दिन सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी के लिए जो पांच सितारा टेंट लगाए जा रहे हैं, इस खर्च का हिसाब कौन देगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस दिखावटी नाटक कर रही है. इस यात्रा से कांग्रेस को कोई लाभ नहीं होने वाला.
पांच सितारा टेंट किसके खर्च से : उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी जो भारत जोड़ यात्रा निकाल रहे हैं उसमें जो खर्च हो रहा है उसका हिसाब कौन देगा. राठौड़ ने कहा कि बिना बजट के प्रावधान के सड़कों का नवीनीकरण किया जा रहा है. किसानों की जमीन को किराए पर लेने के नाम पर उसकी फसल को नष्ट करके पांच सितारा टेंट लगाए जा रहे हैं. हजारों लोगों के भोजन का इंतजाम अलग-अलग पड़ाव पर किया जा रहा है. सादगी की बात करने वाले मुख्यमंत्री से सवाल यही है कि इन सारे इंतजाम का सरकार के किस बजट से किस प्रकार से व्यय हो रहा है उसका जवाब जनता को दें.
किसानों की कर्ज माफी का क्या हुआ : उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि 4 साल बात राहुल गांधी जब आए हैं तो वो ये जवाब दें कि चुनाव के वक्त राजस्थान में किसानों की कर्ज माफी की बात की थी, उसका क्या हुआ. किसानों को इंतजार कब खत्म होगा. राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को जनता का कोई समर्थन नहीं मिल रहा है. इसलिए जबरन नरेगा कर्मचारियों को और स्कूली बच्चों को इस यात्रा में शामिल कर भीड़ दिखाने की कोशिश की जा रही है. राठौड़ ने कहा कि दिखावटी नाटक करके कांग्रेस को इस यात्रा से कोई लाभ नहीं होने वाला.
जहां से यात्रा गुजर रही, वहां सड़कें चमाचम : राठौड़ ने कहा कि जहां से भी राहुल गांधी की यात्रा गुजर रही है, वहां पर सड़कों का नवीनीकरण किया जा रहा है. जिन सड़कों की सुध सरकार ने 4 साल तक नहीं ली वहां पर रातों-रात सड़कें चमाचम कर दी गईं. जिस किसान ने राहुल गांधी की यात्रा में बिजली की बात की थी, उसे रातों-रात बिजली कनेक्शन भी दे दिया गया. जबकि यह भी पता नहीं है कि उसका डिमांड नोटिस जमा है या नहीं. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से मेरे विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी को आमंत्रित करता हूं. ताकि इसी बहाने प्रदेश की सरकार उनके जिले का भी विकास करा दें.