जयपुर. जनसंघ के संस्थापक सदस्य और देश में अंतोदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए उन्हें नमन किया जा रहा है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया.
यहां पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कई नेताओं ने स्वर्गीय उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.
पढ़ेंः बेटी की अकाल मृत्यु को लेकर दर-दर भटकता एक पिता...प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्रवाई
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पंडित उपाध्याय को आज की युवा पीढ़ी के लिए आदर्श बताया. उन्होंने कहा कि अंतोदय का जो सिद्धांत स्वर्गीय उपाध्याय ने दिया था उसी पर अमल करके आज देश के गरीब तक विकास की योजनाएं पहुंचाई जा रही है. ताकि सरकार की योजनाओं का अंतिम छोर पर बैठे गरीब तक फायदा पहुंच सके.