जयपुर. सरदारशहर उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने 40 स्टार प्रचारक नेताओं की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में (Congress Star Campaigner List in Rajasthan) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, राजस्थान के प्रभारी अजय माकन समेत 13 मंत्रियों को स्टार प्रचारक बनाया गया है.
लेकिन गुरुवार को जारी हुई लिस्ट में 25 सितंबर की घटना पर कारण बताओ नोटिस पाने वाले मंत्री शांति धारीवाल, मंत्री महेश जोशी और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ का नाम नदारद है. जबकि इस सीट पर (Political Crisis in Rajasthan) ब्राह्मण और वैश्य के साथ ही राजपूत मतदाता भी बड़ी संख्या में हैं. ऐसे में साफ है कि तीनों नेताओं को कारण बताओ नोटिस दिए जाने के कारण ही इस सूची से बाहर रखा गया है, क्योंकि उपचुनाव है. ऐसे में राजस्थान के नेताओं को ही इस लिस्ट में शामिल किया गया है.
हालांकि, बुधवार को ही राजस्थान प्रभारी का पद छोड़ने की इच्छा जता चुके अजय माकन (Ajay Maken as Star Campaigner) इस लिस्ट में एकमात्र नेता हैं, जो राजस्थान के बाहर के हैं. इस लिस्ट में 13 मंत्रियों, कांग्रेस के पदाधिकारियों और सरदारशहर विधानसभा के नजदीक आने वाली विधानसभाओं के विधायकों को भी शामिल किया गया है. लेकिन इस लिस्ट में संवैधानिक पद राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज का भी नाम शामिल है. क्योंकि संवैधानिक पद प्राप्त नेता राजनीतिक पार्टी गतिविधियों से दूर रहते हैं, ऐसे में इस लिस्ट में रेहाना रियाज का नाम सबसे ज्यादा चौंकाने वाला है.
आज जो लिस्ट जारी की गई है, इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी अजय माकन, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला, कांग्रेस उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, मंत्री बीडी कल्ला, मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, मंत्री लालचंद कटारिया, मंत्री ममता भूपेश, मंत्री रामलाल जाट, मंत्री प्रमोद जैन भाया, मंत्री टीकाराम जूली, मंत्री सालेह मोहम्मद, मंत्री गोविंद मेघवाल, मंत्री भंवर सिंह भाटी, मंत्री मुरारी लाल मीणा, मंत्री अशोक चांदना, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान, विधायक राजेंद्र पारीक, विधायक नरेंद्र बुडानिया, विधायक राजकुमार शर्मा, विधायक कृष्णा पूनिया, विधायक मनोज मेघवाल, विधायक रूपाराम, विधायक हाकम अली, विधायक जगदीश जांगिड़, विधायक रफीक खान, विधायक और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोघरा, विधायक मनीषा पवार, विधायक अमित चाचान, महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानु खान बुधवाली, सेवादल अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत, एनएसयूआई अध्यक्ष अभिषेक चौधरी, कांग्रेस नेता डूंगरराम गेदर, किशनलाल जेदिया, मकबूल मंडेलिया और राजेंद्र मुंड का नाम शामिल है.