ETV Bharat / state

Sanitary Napkin Machine: महिला दिवस पर स्कूल और निगम में लगाए गई सेने​टरी नैपकिन वेंडिंग मशीन - Sanitary Napkin Machine

जयपुर के दोनों नगर निगम की ओर से छात्राओं और महिलाओं के लिए सेने​टरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई गई हैं. साथ ही यूज्ड़ नैपकिन को डिस्पोज करने की मशीन भी लगाई गई है.

sanitary napkin machine installed in Jaipur by Heritage and Greater Nagar Nigam
Sanitary Napkin Machine: महिला दिवस पर स्कूल और निगम में लगाए गई सेने​टरी नैपकिन वेंडिंग मशीन
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 8:20 PM IST

जयपुर. विश्व महिला दिवस पर महिलाओं के साथ-साथ छात्राओं की सुरक्षा के लिए भी निगम प्रशासन की ओर से पहल की गई है. एक तरफ जहां ग्रेटर नगर निगम में दो सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई गई. हेरिटेज नगर निगम की ओर से छोटी चौपड़ स्थित महाराजा स्कूल में छात्राओं के लिए और चौगान स्टेडियम में महिला खिलाड़ियों के लिए सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई गई.

महिला दिवस पर निगम हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने महाराजा बालिका विद्यालय में वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया. इस दौरान मेयर ने कहा कि बालिकाओं के लिए यहां ऑटोमेटिक मशीन से सेनेटरी नैपकिन हर समय उपलब्ध रहेंगे. इसके साथ ही उपयोग में लिए हुए सेनेटरी नैपकिन को डिस्पोज करने के लिए भी मशीन लगाई गई है. यहां 1400 छात्राएं होने के कारण 5 अतिरिक्त मशीनें भी लगाई जाएंगी. जबकि महिलाओं के लिए शहर में भी इस तरह की मशीनें स्थापित की जा रही हैं. वहीं मेयर मुनेश गुर्जर जलमहल की पाल पर स्थित इंदिरा रसोई में महिलाओं को अपने हाथों से परोसकर भोजन कराया. हेरिटेज क्षेत्र में मेयर ने सभी इंदिरा रसोई में महिलाओं को निशुल्क भोजन कराकर उसका खर्च उठाने का जिम्मा लिया.

पढ़ें: इंदिरा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार शुरू करेगी 'उड़ान योजना', सैनेटरी नैपकिन का किया जाएगा निशुल्क वितरण

उधर, ग्रेटर निगम मुख्यालय पर दो सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन की शुरुआत की गई. ये मशीन ना सिर्फ महिलाओं को नैपकिन मुहैया कराएंगी, बल्कि ये महिला स्वच्छता और सेहत का अनमोल पैगाम लेकर आई है. इस अवसर पर मेयर डॉ सौम्या गुर्जर ने कहा कि शुरूआत नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय से की गई है. लेकिन जोन स्तर पर भी सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई जाएंगी. इस मशीन के इस्तेमाल से न सिर्फ सेनेटरी नैपकिन मिलेंगे बल्कि ये माहवारी को लेकर एक सामाजिक बदलाव का सूचक हैं. इतना ही नहीं महिला कार्मिकों के बच्चों के लिए नगर निगम ग्रेटर में क्रेच भी बनवाया जाएगा. ताकि वर्किंग टाइम में महिला कार्मिकों के बच्चे उस क्रेच में रह सकें.

पढ़ें: कोटा में संगिनी सहेली कार्यक्रम कर महिलाओं को बांटे सेनेटरी नैपकिन...ये है मकसद

इस दौरान सभासद भवन का नामकरण किया गया. अब इस सभासद भवन का नाम 'स्वामी विवेकानंद' भवन' हो गया है. जिसकी पट्टिका का मेयर डॉ सौम्या गुर्जर ने लोकार्पण किया. इस दौरान मेयर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने महिला सशक्तिकरण को लेकर बहुत काम किया है. इसलिए हमने महिला दिवस का दिन चुना. स्वामी विवेकानंद ने नारी प्रगति और नारी को गरिमामय स्थान दिलाने के प्रयास किए. समाज निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकारते हुए नारी स्वाधीनता पर बल दिया. साथ ही नारी को पूजनीय बता कर उसके मातृरूप को सर्वोच्च स्थान पर रखा. समिति चेयरमैन ने विवेकानंद जयंती पर सभासद भवन को विवेकानंद के नाम पर करने की मांग की थी. उनकी मांग के मद्देनजर सभासद भवन का नाम 'स्वामी विवेकानंद' भवन नामाकरण किया गया है.

जयपुर. विश्व महिला दिवस पर महिलाओं के साथ-साथ छात्राओं की सुरक्षा के लिए भी निगम प्रशासन की ओर से पहल की गई है. एक तरफ जहां ग्रेटर नगर निगम में दो सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई गई. हेरिटेज नगर निगम की ओर से छोटी चौपड़ स्थित महाराजा स्कूल में छात्राओं के लिए और चौगान स्टेडियम में महिला खिलाड़ियों के लिए सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई गई.

महिला दिवस पर निगम हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने महाराजा बालिका विद्यालय में वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया. इस दौरान मेयर ने कहा कि बालिकाओं के लिए यहां ऑटोमेटिक मशीन से सेनेटरी नैपकिन हर समय उपलब्ध रहेंगे. इसके साथ ही उपयोग में लिए हुए सेनेटरी नैपकिन को डिस्पोज करने के लिए भी मशीन लगाई गई है. यहां 1400 छात्राएं होने के कारण 5 अतिरिक्त मशीनें भी लगाई जाएंगी. जबकि महिलाओं के लिए शहर में भी इस तरह की मशीनें स्थापित की जा रही हैं. वहीं मेयर मुनेश गुर्जर जलमहल की पाल पर स्थित इंदिरा रसोई में महिलाओं को अपने हाथों से परोसकर भोजन कराया. हेरिटेज क्षेत्र में मेयर ने सभी इंदिरा रसोई में महिलाओं को निशुल्क भोजन कराकर उसका खर्च उठाने का जिम्मा लिया.

पढ़ें: इंदिरा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार शुरू करेगी 'उड़ान योजना', सैनेटरी नैपकिन का किया जाएगा निशुल्क वितरण

उधर, ग्रेटर निगम मुख्यालय पर दो सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन की शुरुआत की गई. ये मशीन ना सिर्फ महिलाओं को नैपकिन मुहैया कराएंगी, बल्कि ये महिला स्वच्छता और सेहत का अनमोल पैगाम लेकर आई है. इस अवसर पर मेयर डॉ सौम्या गुर्जर ने कहा कि शुरूआत नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय से की गई है. लेकिन जोन स्तर पर भी सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई जाएंगी. इस मशीन के इस्तेमाल से न सिर्फ सेनेटरी नैपकिन मिलेंगे बल्कि ये माहवारी को लेकर एक सामाजिक बदलाव का सूचक हैं. इतना ही नहीं महिला कार्मिकों के बच्चों के लिए नगर निगम ग्रेटर में क्रेच भी बनवाया जाएगा. ताकि वर्किंग टाइम में महिला कार्मिकों के बच्चे उस क्रेच में रह सकें.

पढ़ें: कोटा में संगिनी सहेली कार्यक्रम कर महिलाओं को बांटे सेनेटरी नैपकिन...ये है मकसद

इस दौरान सभासद भवन का नामकरण किया गया. अब इस सभासद भवन का नाम 'स्वामी विवेकानंद' भवन' हो गया है. जिसकी पट्टिका का मेयर डॉ सौम्या गुर्जर ने लोकार्पण किया. इस दौरान मेयर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने महिला सशक्तिकरण को लेकर बहुत काम किया है. इसलिए हमने महिला दिवस का दिन चुना. स्वामी विवेकानंद ने नारी प्रगति और नारी को गरिमामय स्थान दिलाने के प्रयास किए. समाज निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकारते हुए नारी स्वाधीनता पर बल दिया. साथ ही नारी को पूजनीय बता कर उसके मातृरूप को सर्वोच्च स्थान पर रखा. समिति चेयरमैन ने विवेकानंद जयंती पर सभासद भवन को विवेकानंद के नाम पर करने की मांग की थी. उनकी मांग के मद्देनजर सभासद भवन का नाम 'स्वामी विवेकानंद' भवन नामाकरण किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.